14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकमा में चुनाव प्रचार थमा, 14 को डलेंगे वोट

छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए 14 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मियों ने बुधवार को योगदान दिया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ की देख-रेख में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री दी गयी. पूरे दिन मतदान कर्मी अपने-अपने निर्धारित स्थल पर मतदान सामग्री को लेने व उन्हें सूची के […]

छपरा (सदर) : एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए 14 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मियों ने बुधवार को योगदान दिया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ की देख-रेख में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री दी गयी. पूरे दिन मतदान कर्मी अपने-अपने निर्धारित स्थल पर मतदान सामग्री को लेने व उन्हें सूची के अनुसार मिलाने के लिए व्यस्त दिखे.

चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद की देख-रेख में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. डीएम के अनुसार चुनाव के दौरान सिर्फ प्रशासन की चलेगी. किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों को बूथ तक पहुंचने की छूट नहीं होगी. चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है.

32 बूथों पर 26743 मतदाता डालेंगे वोट : एकमा बाजार नगर पंचायत के 19 वार्डों में 14 अक्तूबर को प्रात: सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा. कुल 32 बूथों पर 26 हजार 743 मतदाता मतदान करेंगे. डीएम के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये है.
पूरे एकमा बाजार नगर पंचायत के 19 वार्डों में 116 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहें है. बुधवार की संध्या चुनाव प्रचार का शोर थम गया है अब विभिन्न वार्डों में अपनी किस्मत आजमा रहे, पुरुष व महिला उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे है.
26 हजार 743 वोटर करेंगे मतदान
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पदाधिकारियों व कर्मियों की तैनाती
नगर पंचायत के लिए 19 वार्डों में हो रहे है चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें