Advertisement
ओड़िशा में सोना लूटने वाला गिरफ्तार
छपरा (सारण) : ओड़िशा के भदरौल जिले में हुए साढ़े तीन किलो सोना लूट मामले में वांटेड जयप्रकाश कुमार उर्फ छुरी राय को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वह मुफस्सिल थाने के बाजितपुर तुरकौलिया गांव के कैलाश राय का पुत्र है. एसपी पंकज कुमार राय ने बताया कि नगर थाने के छोटा […]
छपरा (सारण) : ओड़िशा के भदरौल जिले में हुए साढ़े तीन किलो सोना लूट मामले में वांटेड जयप्रकाश कुमार उर्फ छुरी राय को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वह मुफस्सिल थाने के बाजितपुर तुरकौलिया गांव के कैलाश राय का पुत्र है. एसपी पंकज कुमार राय ने बताया कि नगर थाने के छोटा तेलपा पुलिस लाइन मुहल्ले के अमर राय के घर गुरुवार की रात छापेमारी कर नौ अपराधियों को पकड़ा गया.
अवैध हथियार के साथ पकड़े गये अपराधियों में जयप्रकाश उर्फ छुरी राय भी शामिल था. ओड़िशा के भदरौल जिले में एक वर्ष पहले सर्राफ की दुकान से साढ़े तीन किलो सोने के आभूषण लूटे जाने की घटना हुई थी. इस लूटकांड में शामिल पिंटू महतो, भुअर उर्फ सन्नी और दीपक कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सन्नी जलालपुर थाने के हरिहरपुर गांव का रहनेवाला है. दीपक कुमार और पिंटू महतो अशोक नगर गांव के हैं. गिरफ्तार जयप्रकाश उर्फ छूरी ने स्वीकार किया है कि एक दर्जन अपराधियों ने मिल कर सोना लूटा था, जिसे पटना में लाकर बेचा गया.
एसपी ने बताया कि इसकी सूचना ओड़िशा पुलिस को दे दी गयी है. मालूम हो कि ओड़िशा पुलिस ने एक वर्ष पहले ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. जयप्रकाश समेत नौ अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement