छपरा (सारण) : शहर के श्यामचक में दशहरा के अवसर पर मेलार्थियों को पंजाब के गुरूद्वारा का नजारा देखने को मिलेगा. दुर्गापूजा समिति श्यामचक की ओर से भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा पंडाल को पंजाब के प्रसिद्ध गुरुद्वारा का स्वरूप दिया जा रहा है. शहर के पश्चिमी इलाके की यह प्रसिद्ध पूजा समिति है. पूजा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष बनाये जाने वाला पंडाल आकर्षक होता है. पूजा समिति के सदस्य पंडाल का निर्माण कुछ अलग हट कर कराते है. इस वर्ष बनाये जाने जा रहे पूजा पंडाल के निर्माण पर करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है.
Advertisement
दशहरे पर श्यामचक में दिखेगा पंजाब का गुरुद्वारा
छपरा (सारण) : शहर के श्यामचक में दशहरा के अवसर पर मेलार्थियों को पंजाब के गुरूद्वारा का नजारा देखने को मिलेगा. दुर्गापूजा समिति श्यामचक की ओर से भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा पंडाल को पंजाब के प्रसिद्ध गुरुद्वारा का स्वरूप दिया जा रहा है. शहर के पश्चिमी इलाके की यह […]
30 दिन में बनकर होगा तैयार : पूजा शुरू होने के 30 दिन पहले से ही पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे कारीगर नमी मिस्त्री ने बताया कि सात कारीगर दिन रात कार्य कर रहे है. नयी बस्ती सदर प्रखंड के जटुआ गांव के निवासी है और पंडाल निर्माण का कार्य पश्चिम बंगाल में सीखा. वैसे वह दूसरे राज्यों में भी पंडाल का निर्माण कार्य करने जाते है, लेकिन दशहरा में अपने गृह जिले में ही यह कार्य करते है. नमी मिस्त्री ने बताया कि चार पांच दिनों में पंडाल के निर्माण का कार्यपूर्ण करा लिया जायेगा.
प्रकाश व सजावट का होगा व्यापक प्रबंध : पंडाल का आकर्षक लुक देने के लिए प्रकाश का व्यापक प्रबंध होगा. झालर से भी इसे जाया. बहुरंगी प्रकाश वाले बल्व भी लगाये जायेंगे. करीब 40 फीट ऊंचा पंडाल में स्थापित होने वाली दुर्गा जी की प्रतिमा की ऊंचाई 14 फीट होगी. श्यामचक दुर्गापूजा समिति की ओर से दशहरा में पूजा को ही प्रधानता दी जाती है. सास्कृतिक कार्यक्रम के रूप में देवी जागरण कराया जायेगा. इस दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
ये हैं पूजा समिति सदस्य
शैलेंद्र राय संयोजक
रामविलास राय सदस्य
गुड्डू रायसदस्य
पुन्नु कुमार सदस्य
गोलू कुमार सदस्य
चंदन कुमार सदस्य
पंकज कुमार सदस्य
ओमप्रकाश सदस्य
धर्मेंद्र यादव सदस्य
मुकेश राय सदस्य
रंजीत कुमार सदस्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement