17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा और मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण कराने का लिया निर्णय

छपरा : दशहरा व मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न थानों में शांति समितियों की बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों तथा अंचल पदाधिकारियों ने दशहरा मेला व मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. दिघवारा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सिद्ध शक्ति पीठ मां […]

छपरा : दशहरा व मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न थानों में शांति समितियों की बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों तथा अंचल पदाधिकारियों ने दशहरा मेला व मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. दिघवारा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सिद्ध शक्ति पीठ मां अंबिका स्थान आमी मंदिर में नवरात्र में लगने वाले मेला को सफल बनाने व विधि व्यवस्था को सूचारू ढंग से पालन करने को लेकर थाना परिसर में एसडीओ सोनपुर मदन कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

बैठक मे साफ सफाई प्रकाश की समुचित व्यवस्था गंगा घाट पर अस्थायी महिलाओं के लिए चेंज रूम, घाट पर दो नाव व गोताखोर डूडा से बन रहे. शौचालय को यथाशीघ्र चालू करने मंदिर में खराब परे सीसीटीबी कैमरा व ध्वनि विस्तारक यंत्र को चालू करने के साथ ही महिला व पुलिस बल के साथ स्थानीय भोलेन्टियर की भी व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया. बैठक मे मुख्य रूप से डीएसपी मो अली, डीसीएलआर उपेन्द्र कुमार पाल,

बीडीओ राजमिती पासवान, नगर पंचायत के कार्यपालक शंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष सतीश कुमार, बिजली अभियंता निरंजन कुमार एवं न्यास समित के सचिव कामेश्वर तिवारी, अंजनी सिह, संजू सिह, सुनील तिवारी, विनय तिवारी, ओम प्रकाश सिंह समेत न्यास समिति के कई सदस्य मौजूद थे. मांझी संवाददाता के अनुसार दुर्गापूजा व मोहर्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में यह तय किया गया कि सभी पदाधिकारी व कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने समुदाय विशेष के आयोजनों पर पैनी नजर

रखेंगे.पूजा में किसी तरह का अफवाह फैलाने वाले को किसी भी सूरत मे नहीं बक्सा जायेगा.बैठक मे बी डी सूरज कुमार सिंह,सी ओ सिद्धनाथ सिंह,थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक,उमा शंकर ओझा,मदन सिंह,हसनु खां,नबी हसन,नेहाल खा,दिलीप चौधरी, शैलेन्द्र उपाध्याय के अलावा दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे. मकेर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा मकेर फुलवरीयां कैतुका लच्छी एवं भाथा पंचायतों में होने वाले दुर्गा पूजा एवं मुहार्म को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शंभु माझी की अध्यक्षता मे आहुत की गयी.

बैठक कस्बा मकेर एवं भाथा पंचायतो के पंचायत भवन मे बैठक हुई. वहीं फुलवरीयां के प्राथमिक विधालय पर वही कैतूका लच्छी के मध्य विधालय मे बैठक हुई. बैठक में दोनो पर्व आपसी भाईचारे के साथ सोहर्द वातावरन में मनाने पर चर्चा हुई. वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगो को बताया कि मुहरम जो भी पंचायत जुलूस निकलेगा. उसका लाईसंस के साथ कमेटी की सूची थाने को उपलब्ध कराये.

वहीं दुर्गा पुजा समितियो का भी लाईसंस के साथ समिति सदस्यो की सूची उपलब्ध करने के साथ अफवाहो पर धयान नही देने की बात थाना अध्यक्ष ने बतायी. बैठक मे कस्बा मकेर पंचायत के मुखिया पति राजनरायण राय, फुलवरीयां बडाई राय, भाथा के अनिल सिंह, कैतुका नंदन सुनील राय, उप प्रमुख मो मुस्ताख, पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, मेहदी हसन, मों सहनवाज, मों इमतयाज, योगिन्द राय, रविन्द्र राय सहीत चारो पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे. बनियांपुर संवाददाता के अनुसार अगामी दुर्गापूजा और मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ दीपक कुमार ने उपस्थित लोगो से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की. वही किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. एसएचओ ज्वाला सिंह ने कहा की शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और उन पर निरोधात्मक करवाई की जायेगी।डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बैठक में अंचलाधिकारी ललन सिंह मुखिया नागेन्द्र प्रसाद,राजीव राम ,श्रवण महतो, सुरेश साह,रविन्द्र राम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
मौके पर दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग के साथ-साथ दोनों समूदाय के लोग एवं सभी थाना कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें