21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के विभिन्न मार्ग हुए झील में तब्दील

रुक-रुक कर बारिश से लोगों को गरमी से मिली राहत आवागमन में परेशानी छपरा शहर की कई सड़कों पर जलभराव छपरा (सदर) : शनिवार के दोपहर से रविवार की दोपहर तक हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न मार्गों यथा सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा चौक जाने वाली सड़क, जोगिनिया कोठी से कचहरी स्टेशन जाने […]

रुक-रुक कर बारिश से लोगों को गरमी से मिली राहत

आवागमन में परेशानी छपरा शहर की कई सड़कों पर जलभराव
छपरा (सदर) : शनिवार के दोपहर से रविवार की दोपहर तक हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न मार्गों यथा सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा चौक जाने वाली सड़क, जोगिनिया कोठी से कचहरी स्टेशन जाने वाली सड़क, भगवान बाजार नाका नंबर 4,5 से राजेंद्र कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क, सरकारी बाजार आदि में सड़कों पर नाले का गंदा जल फैल जाने के कारण राहगीरों को विभिन्न मार्गों से निकलना मुश्किल हो गया.
वहीं प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर, सदर अस्पताल परिसर, समाहरणालय के उत्तरी छोड़, बिक्री कर विभाग, भगवान बाजार नाका नंबर 4-5 परिसर, छपरा जंकशन के पश्चिम स्थित रेलकर्मियों के दर्जनों आवास में बारिश का पानी घुस जाने के कारण राहगिरों एवं मुहल्लावासियों को भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है. नगरवासियों का कहना है कि समय पर नालों का सफाई नहीं होने के कारण विभिन्न सड़कों एवं मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति से लोग परेशान है.
नगर पर्षद प्रशासन बरसात से पूर्व शहर के विभिन्न नालों की सफाई का आश्वासन देता है. इस मद में समय-समय पर लाखों रुपये आवंटित होते है परंतु सफाई की महज खानापूर्ति किये जाने के कारण स्थिति बरसात में बिगड़ जाती है. आखिर शहरवासी करें तो क्या करें.
छपरा के ह्रदय स्थली नगर पालिका चौक से जोगिनिया कोठी जाने वाली पांच सौ मीटर लंबी सड़क में सैकड़ों गड्ढे एवं सड़क के दोनों तरफ के नालों तथा कचरे की ढेर से निकलने वाली बदबू के बीच पूरे दिन लाखों लोगों को मुश्किल के बीच नाक पर रूमाल रखकर गुजरने की मजबूरी होती है. परंतु, नगर पर्षद प्रशासन ने कभी इस समस्या पर सोचने की जरूरत नहीं समझी.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बढ़ी परेशानी : जिला मुख्यालय के अलावा रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवारा, सोनपुर प्रखंडों के नदी के किनारे बसे गांवों जिनमें गत माह बाढ़ कि स्थिति से प्रभावित हुए थे. शनिवार को हुई बारिश के कारण इन क्षेत्रों में किसानों को इन क्षेत्रों में एक बार फिर नदी का पानी बढ़ने की आशंका सता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें