27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जियों के दाम आसमान पर

प्रमुख वजह . बाढ़ की वजह से सब्जियों की आवक में हुई कमी ीनी कमीकमी छपरा (सदर) : जिले में आयी बाढ़, रूक-रूक कर हो रही बारिश तथा बाहर से आनेवाली हरी सब्जियों के आवग में भारी कमी के कारण आम जनों के थाली से गायब हो गयी है हरी सब्जियां. हरी सब्जियों के दाम […]

प्रमुख वजह . बाढ़ की वजह से सब्जियों की आवक में हुई कमी

ीनी
कमीकमी
छपरा (सदर) : जिले में आयी बाढ़, रूक-रूक कर हो रही बारिश तथा बाहर से आनेवाली हरी सब्जियों के आवग में भारी कमी के कारण आम जनों के थाली से गायब हो गयी है हरी सब्जियां. हरी सब्जियों के दाम में वृद्धि का आलम यह है कि एक जमाने में काफी ऊंची दर पर बिकने के कारण केंद्र सरकार की गद्दी को हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्याज पर भी महंगाई में भारी पड़ रही है. अधिकतर लोगों के द्वारा नापसंद की जाने वाले निम्न कोटि की हरी सब्जी कुनड़ी.
बाजार में थोक रेट में प्याज जहां 7 से 8 प्रतिकिलो बिक रही है. वहीं कुनड़ी 11 से 12 रुपये प्रति किलो. शहर के थोक व्यवसायी निलेश कुमार सिंह तथा छोटेलाल प्रसाद के अनुसार स्थानीय स्तर पर सब्जी की खेती बाढ़ व बारिश के कारण बरबाद होने तथा कोलकाता, कानपुर, नासिक, इलाहाबाद आदि से आनेवाली फूलगोभी, करैला आदि के आवग में भी 50 फीसदी कमी हो गयी है. फलत: 10 दिनों में हरी सब्जियों के थोक कीमतों में 50 फीसदी वृद्धि हुई है.
खुदरा बाजार में थोक दर से डेढ़ गुणे से ज्यादा भी की जा रही वसूली : छपरा शहर के विभिन्न बाजारों में हरी सब्जियों की कमी का बहाना बनाकर हरी सब्जी के विक्रेताओं द्वारा सब्जियों के दाम उपभोक्ताओं से थोक दर के डेढ़ गुणे या उससे ज्यादा वसूली जा रही है. जिससे आम जन हरी सब्जी को छोड़कर वर्तमान में आलू,
प्याज आदि के अलावा रजमा, काबुली चना आदि का उपयोग करने को विवश है. परंतु, सब्जियों के दाम के मनमानी वसूली के पीछे खुदरा दुकानदारों रमेश, हृदय का कहना है कि चूंकि एक हजार की सब्जी थोक में खरीदने के बाद यदि पूरे दिन में चार से पांच सौ रुपये फायदे नहीं हुए तो उनका परिवार कैसे चलेगा. एक मजदूर के दिन भर की मजदूरी भी साढ़े तीन सौ से चार सौ रूपये निर्धारित है. वहीं हरी सब्जी सुखने व सड़ने के कारण क्षति का जोखिम रहता है.
बाजार में उतरीं आयातित हरी सब्जियां.
सब्जियां थोक(Rs /किलो) खुदरा(Rs /किलो)
करैला 20 25-27
भिंडी 17-18 30-35
गोभी 38-40 60-65
मिरची 24-25 30-35
नेनुआ 15-18 22-25
बैंगन 24-30 35-40
कद्दू 14-15/पिस 18-20
बोरो 28-30 35-40
कंदा 11-12 15-20
कुनरी 11-12 15-17
प्याज 7-8 10-14
आलू 14-15 20-22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें