10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में सारण बना ओवर ऑल चैंपियन सारण की टीम.

छपरा : राजेन्द्र स्टेडियम में 23 से 25 सितंबर को आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान सारण ने ओवर ऑल चैंपियन पर कब्जा जमा लिया. सारण के एथलीटों ने 24 गोल्ड, 23 सिल्वर व 12 ब्रांज कुल 59 मेडल हासिल कर कुल 203 अंक प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर शेखपूरा की टीम […]

छपरा : राजेन्द्र स्टेडियम में 23 से 25 सितंबर को आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान सारण ने ओवर ऑल चैंपियन पर कब्जा जमा लिया. सारण के एथलीटों ने 24 गोल्ड, 23 सिल्वर व 12 ब्रांज कुल 59 मेडल हासिल कर कुल 203 अंक प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर शेखपूरा की टीम रही, जिसने 09 गोल्ड, 05 सिल्वर व 07 ब्रांज कुल 21 मेडल एवं 67 अंक प्राप्त किया. जबकि तीसरे स्थान पर वैशाली की टीम रही.

जिसने 02 गोल्ड, 04 सिल्वर वे 04 ब्रांज कुल 15 मेडल एवं 26 अंक प्राप्त किये. कोटिवार चैंपियनशिप में बालक वर्ग के अंडर 20 में 60 अंक लेकर सारण, आठ अंक लेकर वैशाली और अंडर 16 में 32 अंक लेकर सारण व 16 अंक लेकर शेखपुरा विजेता व उप विजेता रहे.

बालिका वर्ग के अन्डर-20 में 34 अंक लेकर सारण व 12 अंक लेकर शेखपुरा अंडर 18 में 24 अंक लेकर सारण व 18 अंक लेकर रोहतास तथा अंडर 16 में 21 अंक लेकर शेखपुरा व 19 अंक हासिल कर वैशाली व सारण क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे. कल शाम से हो रही तेज बारिश के कारण आयोजन समिति ने बालक वर्ग के 100, 200 मीटर रेस एवं हाइ जंप की प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया. जिसे बाद में पटना में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि समापन समारोह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ.
जिसमें अतिथियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए असफलता को सफलता की सीढ़ी बताया और सतत प्रयास करने की सलाह दी. समारोह में एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक अजय कुमार सिंह, उपेन्द्र किशोर, आलोक कुमार मधुकर, अब्दुल रहीम , गजेन्द्र सिंह, अमित सौरव, किशोर कुणाल, सुजीत कुमार, निर्मल ठाकुर, राकेश कुमार, रंजिता प्रियदर्शी, ज्योति भूषण आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता बिहार संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने किया. अगला आयोजन समस्तीपुर जिले को सौंपा गया. जिसे बिहार का ध्वज प्रदान किया गया. समापन राष्ट्रगान पर हुआ.
दूसरे स्थान पर रहा शेखपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें