10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण जंकशन को मुख्य मार्ग से जोड़ने की कवायद

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंकशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. इस स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव अगले माह शुरू होने वाला है. ग्रामीण जंकशन पर फिलहाल रैक हैंडलिंग प्वाइंट (माल गोदाम) चालू है. स्टेशन को तकनीकी रूप से […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंकशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. इस स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव अगले माह शुरू होने वाला है. ग्रामीण जंकशन पर फिलहाल रैक हैंडलिंग प्वाइंट (माल गोदाम) चालू है.
स्टेशन को तकनीकी रूप से 6 दिसंबर 2015 को चालू किया गया और ट्रेनों के परिचालन का सफल ऑपरेशन हो रहा है. स्टेशन तक जाने के लिए सड़क का प्रबंध नहीं है. फिलहाल रौजा पेट्रोल पंप के बगल से नगर परिषद की एक सड़क स्टेशन तक जाती है. जो वर्षों से बदहाल अवस्था में है और बड़े वाहनों के प्रवेश लायक नहीं है. शहर की पूरबी छोर पर स्थित छपरा ग्रामीण जंकशन को छपरा-पटना मुख्य पथ से जोड़ने के लिए रेलवे के द्वारा संपर्क पथ बनवाया जा रहा है. स्टेशन के मुख्य भवन के बाहरी परिसर से पश्चिम स्थित रेलवे क्रासिंग तक सड़क का निर्माण हो रहा है.
प्रकाश की होगी उत्कृष्ट व्यवस्था : छपरा ग्रामीण जंकशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू करने के पहले प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था की जायेगी. स्टेशन परिसर में प्रकाश से जुड़े कार्य कराये जा चुके हैं.
रैक हैडलिंग प्वाइंट (माल गोदाम) पर भी रोशनी के बेहतर प्रबंध किये गये हैं. सड़क का निर्माण हो जाने के बाद उस पर भी रोशनी का उत्कृष्ट प्रबंध किया जायेगा. स्टेशन को सुंदर व आकर्षक स्वरूप देने के लिए एलइडी लाइट से जगमग किया जा रहा है. करीब एक किमी की लंबाई में पूरा स्टेशन दुधिया रोशनी में नहाये हुए नजर आयेगा.
सुधार में तेजी लाने का निर्देश : यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू करने के मद्देनजर स्टेशन पर कई सुधार कार्यों को शुरू कर दिया गया है. छपरा ग्रामीण जंकशन के यार्ड परिसर में प्लेटफार्म संख्या एक के ट्रैक का विद्युतीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और ट्रैक संख्या दो एवं पांच के विद्युत पोल में सुधार करने का निर्देश दिया गया है. विद्युतीकरण दोषपूर्ण होने के कारण ट्रैक संख्या दो एवं पांच पर ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है. ट्रेनों का ठहराव शुरू होने के पहले सभी ट्रैक का विद्युतीकरण एवं सुधार कराने का निर्देश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें