17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सम्मान हैं बेटियां : मृदुला

राज्यपाल गोवा की राज्यपाल का बाबा हरिरहनाथ मंदिर में हुआ अभिनंदन बाबा की पूजा कर विभोर हुईं राज्यपाल सोनपुर : आनंद अभाव का होता है. धन के प्रभाव का नहीं होता है. आजकल माता-पिता बच्चे को बिन मांगे उसके उपयोग के समान उपलब्ध कराने लगे है. जिस कारण बच्चों का आनंद समाप्त हो रहा है. […]

राज्यपाल गोवा की राज्यपाल का बाबा हरिरहनाथ मंदिर में हुआ अभिनंदन

बाबा की पूजा कर विभोर हुईं राज्यपाल

सोनपुर : आनंद अभाव का होता है. धन के प्रभाव का नहीं होता है. आजकल माता-पिता बच्चे को बिन मांगे उसके उपयोग के समान उपलब्ध कराने लगे है. जिस कारण बच्चों का आनंद समाप्त हो रहा है. जिंदा रहने के लिए धन चाहिए, लेकिन उसकी भी एक सीमा होनी चाहिए. उपरोक्त बातें शनिवार को गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में न्यास समिति की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि आज अपने वैभव के लिए अधिकांश लोग धन कमाने के लिए इधर-उधर भागने लगे है. सिर्फ धन कमाने से सबकुछ प्राप्त नहीं होने वाला है. लोगो को सही शिक्षा की जरूरत है. भारत विश्व गुरु बनेगा,

लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न है कौन बनायेगा विश्वगुरु. अपने महापुरुषों की ठीक-ठीक कहानी बच्चों को बताने की जरूरत है. मैंने गोवा सरकार को इस संबंध में कहा है कि लघुकथा के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी जाये, ताकि बच्चे महापुरुषों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सके. जब गांव से लड़कियों की समूह साइकिल से पढ़ने के लिए स्कूल-कॉलेज जाती है तो वह दृश्य देखते ही बनता है. देख कर मन खुश हो जाता है. लड़कियां अब बड़ी होकर साइकिल चलाती ही नहीं भाई,

पिता का संबल बनी है. गांव की सम्मान है, बड़ों की पगड़ी है. बेटियां गांव की बेटी होती है. इसलिए उसके सम्मान का ख्याल रखने की जरूरत है. इस पवित्र हरिहर क्षेत्र की पावन भूमि पर आकर हरिहरनाथ मंदिर में पूजा कर रही हूं और पार्वती आशीर्वाद दे रही है. उन्होंने लोगो से कही कि अपने वृद्ध को वृद्धाश्रम नहीं जाने दे, विवाह अनिवार्य नहीं है, विवाह आवश्यक है. विवाह करे तो उसे तोड़े नहीं. महिला के प्रति सम्मान का भाव रखने का काम करे. महिला पर व्यभिचार होते देखने के बाद चुप नहीं बैठे. साथ ही लोगो को गंदगी न करने और न करने देने की बात कही. अतिथियो का स्वागत करते अपर पुलिस महानिदेशक सह हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि यह क्षेत्र त्रृषि-मुनियो की तपोस्थली है.

इस पवित्र भूमि पर मैं सभी का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा की शील, दया कई जन्मों के कमाई का फल होता है. कर्मों से प्रभाव उत्पन्न होता है. उसे संस्कार कहते है. बड़ा वही है जो छोटे को भी महसूस नहीं होने दे कि वह छोटा है. कार्यक्रम हरिहर नाथ मंदिर परिसर के यात्री निवास में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का संचालन मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह एवं संचालन भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ रामकृपाल सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, सदस्य प्रो चंद्रभूषण तिवारी, गणिनाथ राय, कृष्णा जी, दिनेश सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

राज्यपाल के आने से मंदिर परिसर में उमड़े लोग

राज्यपाल का स्वागत करते एडीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय व बाबा हरिरहनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करती डॉ मृदुला सिन्हा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें