हादसा. गड़खा थाने के समीप बस पलटी , राजगीर परिभ्रमण कर लौट रहे थे सभी छात्र
गड़खा : छपरा-रेवा एनएच 102 पर गड़खा थाना के पास बस पलटने से उसमें सवार करीब एक दर्जन छात्र-छात्रा जख्मी हो गये. जिनका उपचार स्थानीय पीएचसी में कराया गया. जबकि बस में सवार सभी शिक्षकों को भी हल्की चोटें आयी है. सभी घायल सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय घुरघाट के छात्र-छात्रा है जो मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत सात सितंबर की रात्रि 59 छात्र एवं आठ शिक्षक आस्था बस पर सवार होकर राजगीर परिभ्रमण के लिए निकले थे.
वापसी के दौरान गड़खा थाना के समीप बस पलट गयी. दुर्घटना का कारण चालक के संतुलन खो देना बताया जाता है. छात्रों से भरी बस गड्ढे में जा गिरा.आस-पास के लोगों ने पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद सभी बच्चे और शिक्षकों को बाहर निकाला, सभी घायलों को गड़खा पीएचसी में इलाज कराया गया.
घायलों में छात्र रितेश कुमार,, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, अनुज कुमार, आदित्य कुमार, धनंजय कुमार, पूजा कुमारी, साधना कुमारी, सहित करीब एक दर्जन छात्र शामिल थे. वहीं बस में सवार शिक्षक सुदामा प्रसाद शंभु शरण, रामाशिष हरिजन को भी हल्की चोटे आई हैं. वहीं शिक्षिका अस्मिता तिवारी, माला देवी, आकांक्षा सिंह, निशा कुमारी भी इस हादसे में घायल हो गयी. विद्यालय के एचएम रविशंकर मिश्रा ने थाने में दिये गये आवेदन में चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है.
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को उनके घर भेजा गया. घटना के बाद चालक व खलासी बस छोड़कर फरार हो गये. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा जांच की जा रही है.