14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पहल. ट्रेन में अब नहीं होगा आपका सामान चोरी, सुरक्षित होगी यात्रा दृष्टिबाधित यात्रियों को सीट नंबर जानने में होगी सहूलियत, ब्रेल लिपि में लिखा जायेगा सीट नंबर नये कोच में होंगी एक दर्जन से अधिक विशेषताएं चलती ट्रेन में अपराध करनेवालों पर रहेगी तीसरी नजर रेलवे बहुत जल्द 12 खूबियों वाले ऐसे कोच की […]

पहल. ट्रेन में अब नहीं होगा आपका सामान चोरी, सुरक्षित होगी यात्रा

दृष्टिबाधित यात्रियों को सीट नंबर जानने में होगी सहूलियत,
ब्रेल लिपि में लिखा जायेगा सीट नंबर
नये कोच में होंगी एक दर्जन से अधिक विशेषताएं
चलती ट्रेन में अपराध करनेवालों पर रहेगी तीसरी नजर
रेलवे बहुत जल्द 12 खूबियों वाले ऐसे कोच की सौगात देने जा रहा है, जिससे यात्रा काफी आरामदायक और सुरक्षित हो जायेगी. चोरी-डकैती की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए कोच के दोनों दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा कोच की बॉडी को अग्निरोधी बनाया गया है.
छपरा (सारण) : रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बहुत जल्द उन्हें 12 खूबियों वाले ऐसे कोच की सौगात देने जा रहा है, जिससे यात्रा काफी आरामदायक और सुरक्षित हो जायेगी. इसके लिए नयी सुविधाओं तथा संसाधनों से सुसज्जित कोच का निर्माण कराया जा रहा है. फैक्टरी द्वारा शुरुआती दौर में ऐसे करीब 200 कोच का उत्पादन किया गया है. इनमें से 12 कोच पूर्वोत्तर रेलवे को भी मिलने उम्मीद है.
इस कोच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सीट नंबर ब्रेल लिपि में भी लिखा गया है. इससे दृष्टिबाधितों को अपनी सीट ढूंढ़ने में काफी आसानी होगी. इसके अलावा कोच की बॉडी को अग्निरोधी बनाया गया है, जिससे आग से यह पूरी तरह सुरक्षित होगा. ट्रेनों में चोरी-डकैती की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए कोच के दोनों दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पूरा कोच इसकी जद में रहेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों को बेहतर व आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे के द्वारा अब तक के इतिहास में
काफी कारगर व सार्थक कदम उठाये गये हैं. सुरक्षा,संरक्षा के साथ अारामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित नये कोच का निर्माण कराया जा रहा है. सभी ट्रेनों में इसका प्रयोग किया जायेगा. लेकिन उसमें अभी समय लगेगा. कोचों के आधुनिकीकरण एवं सभी सुविधाओं से सुसज्जित हो जाने से उसमें टिकट जांच के लिए टीटीइ, सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों जैसे कर्मियों की आवश्यकता कम हो जायेगी.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
दोनों ओर खुलेगा दरवाजा
कभी-कभी इमरजेंसी में कोच का दरवाजा यात्री बाहर की ओर खींचता है, लेकिन सिस्टम न होने से वह नहीं खुल पाता है. इस कोच में दरवाजे की फिटिंग ऐसी की गयी है, जिससे यह दोनों ओर खुल सकेगा.
एलइडी अलार्म सिस्टम
इस कोच में एलइडी अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है. स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यह अलार्म यात्रियों को बतायेगा कि यह कौन सा स्टेशन है.
ये खूबियां भी कम नहीं
कोच में अग्निरोधी मेटल का प्रयोग किया गया है
अत्याधुनिक फ्लोर
ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए दोनों ओर क्लिप
लैपटाप-मोबाइल चार्जिंग बैग
एलइडी लाइट
शौचालय में एक्जास्ट फैन
शौचालय में स्टेनलस स्टील का कमोड
स्टेनलस स्टील का सिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें