छपरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर करवाई करते हुए सफलता हासिल की है. अभियान के दौरान कुल 81 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें 46 वारंटी शामिल हैं. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन के 13, शराब कारोबार के 12, हत्या के प्रयास के छह, अपहरण के एक, एनडीपीएस एक्ट के एक तथा चोरी के दो अभियुक्त शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतते हुए 39 वाहनों से कुल 54,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान पुलिस ने 10.95 लीटर अवैध शराब, 27.20 ग्राम गांजा, एक अपहृता, 1,809 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक हाइवा ट्रक भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे, अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

