सारण : जिले में पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर मुखिया प्रत्याशी की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपा जंक्शन रोड के निकट पानी पीने को लेकर हुए विवाद में छात्रों द्वारा फकुली पंचायत के मुखिया उम्मीदवार धीरज कुमार राय की हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार का ही बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति कायम है.
स्टेशन पर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि मुखिया प्रत्याशी धीरज कुमार का स्टेशन परिसर में वहां खड़े छात्रों पानी पीने को लेकर किसी से विवाद हो गया. उसी वक्त प्लेटफार्म पर कुछ छात्र भी थे जो काठगोदाम एक्सप्रेस से सीवान जा रहे थे. दोनों तरफ से कहा सुनी के बाद छात्रों के झूंड ने मुखिया प्रत्याशी की पिटायी की. इस मारपीट में एक छात्र ने मुखिया प्रत्याशी पर चाकू से हमला कर दिया. धीरज के साथ अन्य दो लोग भी घायल हो गये. जबकि छात्र वहां से फरार हो गये.
अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
विवाद के बाद जब घायल धीरज कुमार को अस्पताल में भरती कराने के लिये ले जाया गया उसी वक्त उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का आलम है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.