10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : परसा में 80 युवाओं को मिला जॉब लेटर, आइटी मंत्री ने किया सम्मानित

Saran News : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र इंटेलस में बुधवार को जॉब लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फोटो नंबर 13 सीएचपी 15 है. कैप्शन होगा-नियुक्ति पत्र देते मंत्री कृष्ण कुमार व पदाधिकारीगण प्रतिनिधि, परसा. श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र इंटेलस में बुधवार को जॉब लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आइटी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, इंटेलस निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा एवं डॉ नागेश्वर प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की हैं. जिनका लाभ अब प्रदेश के युवाओं तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इंटेलस द्वारा दी गयी प्रशिक्षण व्यवस्था और 80 बच्चों का एक साथ चयन होना सराहनीय उपलब्धि है. इस दौरान इंटेलस निदेशक एवं प्रोफेशनल ट्रेनर डॉ विश्वकर्मा शर्मा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आरटीडी-जीडीए भर्ती-प्रशिक्षण-तैनाती–जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स पूरा करने के बाद 80 युवाओं का चयन एआइजी हॉस्पिटल हैदराबाद, सिंधु हॉस्पिटल हैदराबाद और मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में हुआ है. चयनित युवाओं को 24,500 रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा. डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि इंटेलस परसा में 12वीं पास 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को छह माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें हर साल 160 युवाओं को प्रशिक्षण देने और 100% जॉब प्लेसमेंट की गारंटी है. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को अंग वस्त्र, पौधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जितेश राज ने किया. इस अवसर पर आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह, पूर्व सीएस डॉ. उमेश चंद्र शर्मा द्वारा जॉब लेटर और केवाइपी प्रमाण पत्र वितरित किए गए. मौके पर नगर इओ रजनीश कुमार डॉ नागेश्वर प्रसाद राय, मुखिया संजीव सिंह, उप प्रमुख मैनेजर साह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, वार्ड पार्षद सुनील यादव, चंदन कुमार, मुकेश सिंह, अमित कुमार, निशांत कुमार, पिंटू शर्मा दीपक कुमार नितेश कुमार अरविंद कुमार सकलदीप माझी राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel