छपरा. प्रमंडल स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन में किया गया. आयोजन का संयोजन सारण जिला कराटे संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार राय और जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी के नेतृत्व में हुआ. उन्होंने बताया कि प्रमंडल स्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता मे सारण सिवान गोपालगंज को मिलाकर कुल 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के बालक और बालिका कैटेगरी के प्रतिभागी शामिल थे. प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए उनका चयन आगामी राज स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. जज की भूमिका में संघ के सदस्य व राष्ट्रीय रेफरी आकाश कुमार राय और तकनीकी पदाधिकारी के रूप में पवन कुमार, सहरूम आलम, आशुतोष कुमार, रूबी कुमारी, कृपा कुमारी, वंदना, अल्का, अंकिता ने सफल संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

