13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझी नगर पंचायत में विभिन्न जगहों पर लगाये गये 70 सीसीटीवी कैमरे

नगर पंचायत मांझी में अब सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. नगर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अब तक कुल 70 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं.

मांझी. नगर पंचायत मांझी में अब सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. नगर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अब तक कुल 70 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. 54 कैमरे को चालू कर दिया गया है. पंचायत की इस पहल से अब नगर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में काफी मदद मिलेगी. इन कैमरों से जुड़ा एक अत्याधुनिक रिकॉर्ड रूम नगर पंचायत कार्यालय परिसर तथा मांझी थाना परिसर में ही बनाया गया है, जहां से सभी कैमरों की निगरानी की जा रही है. नगर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एवं क्षेत्र की निगरानी के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. मांझी नगर पंचायत सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है. बिहार में अपराध कर अपराधी आसानी से उतर प्रदेश भाग जाते थे. लेकिन नगर पंचायत के द्वारा मांझी के जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर कैमरा लगाया गया है. जिससे बिहार तथा उत्तर प्रदेश से अपराध करके भागने वाले अपराधों के अलावा तस्करी में भी लगाम लगेगी.

इन जगहों पर लगाये गये कैमरा

उतर प्रदेश तथा बिहार को जोड़े जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के अलावा मांझी चट्टी, चैनपुर, सुघर छपरा, शनिचरा बाजार, गढ़ बाजार, मियां पट्टी, थाना बाजार, पकड़ी बाजार, रघुनाथ गिरी के मठिया सहित सभी प्रमुख चौक पर कैमरा लगाये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel