डीइओ ने की स्कूल की जांच, छात्राें ने पीएम-सीएम से की थी शिकायत फोटो नंबर 16 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- छात्र-छात्राओं से जानकारी लेते प्रभारी डीइओ. संवाददाता, परसा. मध्याहृन भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि नहीं मिलने तथा शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के यहां छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा किये जाने के आलोक में बुधवार को प्रभारी डीइओ अवधेश बिहारी द्वारा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परसा में औचक निरीक्षण किया. जांच के क्रम में विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक राजदेव राम को विद्यालय की जांच से अलग रखते हुए किचेन शेड, बरतन, चावल, स्टोर की जांच डीइओ ने की. जांच के उपरांत विद्यालय में चल रही कक्षाओं में प्रवेश कर वर्ग 5, 6 व 8 के छात्र-छात्राओं से विद्यालय का संचालन, कितने दिनों से बंद है मध्याहृन भोजन, शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति तथा पठन-पाठन के संबंध में छात्रों से पूछताछ की गयी. जांच के क्रम में विद्यालय में भौतिकी विषय पढ़ा रहे शिक्षक की भी क्लास लगायी गयी. छात्र-छात्राओं से पूछताछ के उपरांत विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों व कर्मियों से बारी-बारी से एचएम के बारे में की गयी शिकायत संबंधी जानकारी ली गयी. शिक्षकों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया गया. इस संबंध में प्रभारी डीइओ अवधेश बिहारी ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं अभिभावक के द्वारा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, उप निदेशक तथा प्रधान सचिव समेत कई पदाधिकारियों के यहां मध्याहृन भोजन नहीं बनाने, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि गबन करने, शिक्षक के लापता रहने समेत कई आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी थी. जांच प्रतिवेदन उप निदेशक को भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
डीइओ ने की स्कूल की जांच, छात्रों ने पीएम-सीएम से की थी शिकायत
डीइओ ने की स्कूल की जांच, छात्राें ने पीएम-सीएम से की थी शिकायत फोटो नंबर 16 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- छात्र-छात्राओं से जानकारी लेते प्रभारी डीइओ. संवाददाता, परसा. मध्याहृन भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक की राशि नहीं मिलने तथा शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के यहां छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा किये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement