17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव करेंगे उद्घाटन

छपरा (सदर) : 42वीं बालक-बालिका जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलराम सिंह जाखड़ करेंगे. अविभाजित बिहार (बिहार/झारखंड) में सारण जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की देख-रेख में आयोजित चैंपियनशिप के लिए छपरा शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम को तैयारी समिति द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. दिन के तीन बजे होनेवाली […]

छपरा (सदर) : 42वीं बालक-बालिका जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलराम सिंह जाखड़ करेंगे. अविभाजित बिहार (बिहार/झारखंड) में सारण जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की देख-रेख में आयोजित चैंपियनशिप के लिए छपरा शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम को तैयारी समिति द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है.

दिन के तीन बजे होनेवाली इस प्रतियोगिता के उद्घाटन को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय सिंह की देख-रेख में तैयारियां की गयी है. वहीं, देर शाम तक दो दर्जन राज्यों यथा महाराष्ट्र नगालैंड, तेलांगना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि की टीमें पहुंच चुकी हैं. उनका पंजीयन, मेडिकल जांच का कार्य भी शुरू हो गया है. प्रतियोगिता में डे नाइट मिला कर कुल 140 लीग मैच समेत कुल 155 मैच आयोजित होंगे.

राजेंद्र स्टेडियम में मैच के आयोजन के लिए बालक व बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग तीन-तीन कोर्ट बनाये गये हैं. वहीं, अलग-अलग बालक व बालिका के प्रैक्टिस के लिए कोर्ट बनाये गये हैं.

प्रतियोगिता के लिए शुभारंभ का मिनट-टू- मिनटकार्यक्रम-2.30 बजे- खिलाड़ियों की सभा-2.50 बजे- मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को मंच पर बैठने के लिए आमंत्रण-3.00 बजे- मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण तथा 42वीं प्रतियोगिता के लिए 42 पटाखों से आवाज-3.10 बजे- मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन-3.15 बजे- सारण के खिलाड़ी व बिहार पुलिस की वॉलीबॉल टीम के कोच स्व. लक्ष्मण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण-3.20 बजे- मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का अध्यक्ष के द्वारा शाल एवं मोमेंटों द्वारा सम्मान-3.30 बजे- खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट-3.50 बजे- शपथ ग्रहण -4.00 बजे- सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गान, वंदे मातरम, जय हो-4.15 बजे- अध्यक्षीय भाषण-4.30 बजे- मुख्य अतिथि का संबोधन-4.50 बजे- मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय एवं मैच उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें