भागवत कथा के लिए श्यामसुंदर मिश्रा बने प्रधान यजमान बैठक में बनायी गयीं कई उपसमितियांनोट: फोटो नंबर 6 सी.एच.पी 8 है कैप्सन होगा- बैठक में उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यगण संवाददाता, छपराआगामी 11 दिसंबर से दहियावां स्थित उमानाथ मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की सफलता के लिए रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की सफलता के लिए उपसमितियाें का गठन कर अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गयीं. मौके पर श्यामसुंदर मिश्रा को प्रधान यजमान व 11 मुख्य यजमान निर्धारण की जिम्मेवारी सौंपी गयी. वहीं, कोष संग्रह हेतु मदन मोहन सिंह व ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपसमिति बनी. वहीं, राजेश गुप्ता, जितेश कुमार, पिंकु कुमार, विक्की बैठा, राजू राय, धर्मवीर भगत, संतोष, राजा राय, रवींद्र राय, छोटू, पंकज, रंजन, सोनु, पवन, राजकुमार राय, चंदन, अजीत, सोनु, कल्याण, मोनु, रंजीत, नीरज, शंभू आदि को विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गयीं. संरक्षक मंडल के ललन प्रताप सिंह, अवधेश्वर सहाय, मदन मोहन सिंह, राजेश गुप्ता एवं सचिव परशुराम राय व अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि कथा में अयोध्या के स्वामी वासुदेवाचार्य शामिल होंगे तथा वृंदावन के आचार्य पुरुषोत्तमाचार्य 18 हजार श्लोकों का पाठ करेंगे. इनके अतिरिक्त देश के अन्य कोने से आये ब्राह्मण कथा का शुभारंभ करेंगे.
BREAKING NEWS
भागवत कथा के लिए श्यामसुंदर मश्रिा बने प्रधान यजमान
भागवत कथा के लिए श्यामसुंदर मिश्रा बने प्रधान यजमान बैठक में बनायी गयीं कई उपसमितियांनोट: फोटो नंबर 6 सी.एच.पी 8 है कैप्सन होगा- बैठक में उपस्थित आयोजन समिति के सदस्यगण संवाददाता, छपराआगामी 11 दिसंबर से दहियावां स्थित उमानाथ मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की सफलता के लिए रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement