छपरा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर राशन कार्ड धारकों ने 31 मार्च तक अपना इ-केवाइसी नहीं कराया, तो उन्हें अप्रैल के बाद अनाज नहीं मिलेगा. लगभग 6.5 लाख लाभुकों का राशन कार्ड अप्रैल से रद्द किया जायेगा क्योंकि इनका इ-केवाइसी अब तक नहीं हुआ है. ऐसे लाभुकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है कि उन्हें आगामी समय में राशन प्राप्त नहीं होगा,
अगर वे निर्धारित समय सीमा के अंदर अपनी इ-केवाइसी प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं. सारण जिले में कुल 26,27,086 लाभुकों में से 19,79,264 लाभुकों का इ-केवाइसी किया जा चुका है, जबकि 6,47,822 लाभुकों का इ-केवाइसी अभी तक बाकी है. इन 6.5 लाख लाभुकों का राशन कार्ड अप्रैल से रद्द किया जायेगा, अगर वे 31 मार्च तक इ-केवाइसी नहीं कराते हैंं तो.दुकानदारों की लापरवाही पर कार्रवाई
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. कमर आलम ने छपरा शहर के वार्ड नं. 13 में सुशील कुमार व्याहुत, नन्दकिशोर प्रसाद और रामा देवी के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इ-केवाइसी प्रक्रिया की समीक्षा की और कई दुकानदारों को लापरवाह पाया. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.इ-केवाइसी के लिए अंतिम तिथि और प्रक्रिया
ई-केवाइसी की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है. सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इ-केवाइसी करना अनिवार्य किया गया है. जिन लाभुकों का इ-केवाइसी नहीं हुआ है, वे निकटवर्ती जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.इ-केवाइसी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंड
मकेर: 79.40%परसा: 77.92%
रिविलगंज: 77.51%सोनपुर: 77.05%
मांझी: 76.53%गड़खा: 76.43%
अमनौर: 76.29%तरैया: 75.60%
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड
मशरक: 71.83%मढ़ौरा: 72.87%
एकमा: 73.82%लहलादपुर: 74.28%
पानापुर: 74.30%दिघवारा: 74.51%
छपरा: 74.61%नगरा: 74.81%
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है