परसा. विदेश भेजने के नाम पर ठगी के एक गंभीर मामले में परसा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी विजय राय के पुत्र दीपक कुमार ने चार मई को परसा थाना में एक लिखित आवेदन देकर मशरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र बिक्की तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला परसा थाना कांड संख्या 119/25 के रूप में दर्ज है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने उससे कुल 5,12,500 रुपये लिए. इतना ही नहीं, आरोपित ने विदेश नौकरी का ऑफर लेटर भी दिया और उसे मुंबई भेजा. लेकिन दो दिनों के इंतजार के बाद भी फ्लाइट टिकट नहीं दिया गया और वापस घर लौटने के लिए कह दिया गया. जब पीड़ित ने अपने पैसे की मांग की तो आरोपित ने पैसे लौटाने से साफ इनकार करते हुए कहा कि “अभी पैसा नहीं है, जो करना है कर लो, पैसा बाद में मिल जायेगा. शिकायत के आधार पर परसा पुलिस ने मशरख पुलिस के सहयोग से परसा अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में कर्ण कुदरिया गांव में छापेमारी की और आरोपी बिक्की तिवारी को गिरफ्तार कर परसा थाना लाया गया. पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि इस तरह के फर्जी विदेश भेजने वाले एजेंटों पर निरंतर कार्रवाई जारी है और पीड़ितों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर भरोसा करने से पहले इसकी सत्यता की जांच अवश्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

