नगरा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी पटना द्वारा आयोजित क्षेत्र सहायक की प्रतियोगी परीक्षा रविवार को नगरा प्रखंड क्षेत्र के बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा में सफलता पूर्वक आयोजित हुई. यह परीक्षा एक ही पाली में ली गयी, जिसमें कुल 800 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं विद्यालय के प्राचार्य सह सीएस मानवेंद्र प्रसाद सुमन ने बताया कि पंजीकृत 800 परीक्षार्थियों में से 468 अभ्यर्थी उपस्थित हुए,जबकि 332 अनुपस्थित रहे. इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुयी. परीक्षा केंद्र पर सभी दायित्व निभाने वाले अधिकारियों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होने और पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करने के निर्देश पहले ही जारी किये गये थे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा और अनुशासन बनाये रखने के लिए सख्त इंतज़ाम किए गये. विद्यालय के प्राचार्य मानवेंद्र प्रसाद सुमन ने बताया कि दिशा निर्देश अनुसार किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई डिवाइस, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड जैसी वस्तुये ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले गहन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके. गौरतलब है कि इस परीक्षा में छपरा, सिवान, कैमूर, पटना सहित विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे थे. सुबह से ही विद्यालय परिसर में कड़ी निगरानी, प्रशासनिक सक्रियता और परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. वहीं यहां बताते चले कि दर्जनों परीक्षार्थी देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सके, परीक्षार्थियों ने बताया कि ट्रेन और ऑटो से आने में लेट हुई है जिसके वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

