छपरा.वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शराब के सेवन, भंडारण, बिक्री व परिवहन पर पूर्ण पाबंदी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान में 32 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. शराब कारोबार में छह, शराब सेवन में 14, वारंट में दो, हत्या के प्रयास में दो, खनन में तीन, आर्म्स एक्ट में दो, पॉस्को एक्ट में एक, दहेज में एक तथा एक अभियुक्त अन्य मामले में गिरफ्तार किये गये है. वहीं जिले में अपराध नियंत्रण व यातायात सुरक्षा के मामले में कुल 26 वाहनों से 44 हजार 500 रुपये की जुर्माना की राशि वसूल की गयी है तथा जिले में 15 लीटर देसी शराब, 11.36 लीटर विदेशी शराब, तीन ट्रैक्टर, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

