छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ हुई कार्रवाई में पुलिस ने कुल 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें वारंटी दो, शराब सेवन 16, शराब कारोबार सात, हत्या के प्रयास एक ,आर्म्स एक्ट एक, चोरी एक, खनन एक, अनैतिक देह व्यापार दो, अन्य मामले में एक शामिल हैं. इस अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गयी है जिसमें पुलिस ने कुल 159.14 लीटर शराब बरामद की, जिसमें देसी शराब 155 लीटर और विदेशी शराब 4.14 लीटर शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने स्कूटी एक, मोटरसाइकिल एक, ट्रैक्टर दो, लैपटॉप एक, मोबाइल पांच, गेहूं 10 किलो, साथ ही कट्टा एक व कारतूस एक भी जब्त किया. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि अपराधियों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. जिले में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

