तरैया . प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ बाजार स्थित महादलित बस्ती में शनिवार की रात आग लगने से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. आग लगने की सूचना ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने तरैया थाना पुलिस व फायर बिग्रेड को मोबाइल पर दिया. आगलगी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व सीओ सुश्री श्रेया मिश्रा दलबल व फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ पहुंची.आग बेकाबू होते देखकर पदाधिकारियों ने पानापुर व अमनौर से छोटी गाड़ियां तथा मढ़ौरा से बड़ी दमकल गाड़ी को सूचना देकर बुलाया, तबतक आग ने पूरी बस्ती को स्वाहा कर दिया. उक्त बस्ती में खाना बनाने के दौरान किसी एक के घर से आग की लपट निकली और एक – एक कर पूरी बस्ती को स्वाहा कर डाला. आगलगी के दौरान दर्जनों गैस सिलेंडर फटने की आवाज निकल रही थी. अग्निपीड़ितों में सिमालाल राम, शिला देवी, अच्छेलाल राम, हरेन्द्र राम, विनोद राम, आशा देवी, संजीत राम, रामवती देवी, शारदा देवी, प्रभा देवी, मंजू देवी, रश्मि कुंवर, शिव कुमार राम, बीर बहादुर राम, मीरा देवी, गुलाबचंद राम, प्रभु राम, मुन्ना राम, निशा देवी, बच्चा राम, मुकेशरी कुंवर, देवंती देवी, उषा देवी, चिंता देवी, कन्हैया मांझी शामिल है. अग्निपीड़ितों का आलम यह है कि उनके के शरीर पर वस्त्र के अलावे कुछ भी नहीं बचा है. प्रभु राम व नीतेश कुमार आंशिक रूप से झुलस गये. दोनों झुलसे व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. वहीं प्रभु राम के गाय जलकर मर गयी तथा एक बाइक समेत सभी सामान जलकर राख हो गये. तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह, मुखिया नंदकिशोर साह, बीडीसी प्रतिनिधि तारकेश्वर प्रसाद, पयरव मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता, शिक्षक राजेश राय, उपमुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह, कौशल बाबा ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया तथा अग्निपीड़ितों की सूची बनाने में राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा व अन्य कर्मियों को सहयोग किया. सरकारी स्तर पर सीओ व राजस्व कर्मचारी के द्वारा अग्निपीड़ितों को पका पकाया भोजन शनिवार की रात्रि से उपलब्ध कराया जा रहा है. 26 अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को बिबस है.
लेटेस्ट वीडियो
अगलगी में 26 घर जलकर हुए राख, दो लोग झुलसे
तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ बाजार स्थित महादलित बस्ती में शनिवार की रात आग लगने से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. परसा प्रखंड अंतर्गत बनौता पंचायत के वार्ड 12 के मुजौना मुसहर टोली बस्ती में अचानक आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
