16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने विभिन्न मामलों में 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिले में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने विगत 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है.

छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने विगत 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है. इस अभियान में कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन के नौ, वारंट के चार, शराब धंधेबाजी के तीन, अपहरण के एक तथा चोरी के तीन अभियुक्त शामिल हैं. अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी कर असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा गया. इसके अलावा अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा को लेकर चलाये गये वाहन जांच अभियान के तहत कुल 70 वाहनों से एक लाख 57 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी. पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बिना कागजात, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गयी. छापेमारी के क्रम में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 125 लीटर देशी शराब, दो बाइक, चार किलो चीनी, 10 किलो खोआ, 15 लीटर डालडा, एक गैस सिलिंडर, एक रेगुलेटर तथा तीन अपहृता की बरामदगी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel