छपरा. लोकनायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा के स्टार्टअप सेल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर मार्गदर्शन और मंच सही हो, तो युवा सपनों को उड़ान मिल ही जाती है. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत कॉलेज के स्टार्टअप सेल के मार्गदर्शन में सारण जिले के 17 नवोदित युवा उद्यमियों के स्टार्टअप को चयनित किया गया है. जिनमें प्रत्येक को 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है. इस प्रकार कुल 1.7 करोड़ रुपये की संभावित फंडिंग को हरी झंडी मिल चुकी है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो अभिषेक कुमार पासवान, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर सुरभि सिंह और संस्थान के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह का मार्गदर्शन और अथक प्रयास शामिल है. कुछ प्रमुख स्टार्टअप और उनके संस्थापकों में ऋषु रंजन किराये के घरों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, श्रीकांत प्रसाद, पौष्टिक मिलेट आधारित कुकीज, अनिकेत कुमार मखाना युक्त हेल्दी ओट्स, सुधांशु शेखर वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग स्टार्टअप, चंदन कुमार दुबे, नवाचारी पावर सॉल्यूशंस, तरुण कुमार जैविक खेती और उत्पाद वितरण, अंशु कुमार पारंपरिक और जैविक उत्पादों की शृंखला शामिल हैं. स्टार्टअप सेल के इस प्रयास से सारण जिले के युवाओं में नवाचार के प्रति एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. यह चयन न केवल आर्थिक सहायता की दिशा में एक कदम है, बल्कि इन नवाचारों में निहित संभावनाओं पर सरकार और समाज के विश्वास का भी प्रतीक है. प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कॉलेज अब केवल एक तकनीकी संस्थान नहीं, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का हब बनता जा रहा है. हम चाहते हैं कि हमारे छात्र नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें. फैकल्टी इंचार्ज प्रो अभिषेक कुमार पासवान ने कहा कि यह उपलब्धि स्टार्टअप सेल की सतत मेहनत और छात्रों के सपनों पर हमारे अटूट विश्वास का परिणाम है. वहीं स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर सुरभि सिंह ने बताया कि अब हमारा अगला लक्ष्य इन स्टार्टअप को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है