Advertisement
छह घंटों में फूंकी करोड़ों की संपत्ति
मूर्ति विसजर्न को लेकर पुलिस और आम जनता के बीच सोमवार की सुबह हुआ तनाव, रोड़ेबाजी, आगजनी छपरा (कोर्ट) : मूर्ति विसजर्न को लेकर पुलिस और आम जनता के बीच सोमवार की सुबह हुए तनाव में सबसे अधिक खामियाजा भारत संचार निगम लिमिटेड और नगर पर्षद को उठाना पड़ा. पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित शहरवासियों […]
मूर्ति विसजर्न को लेकर पुलिस और आम जनता के बीच सोमवार की सुबह हुआ तनाव, रोड़ेबाजी, आगजनी
छपरा (कोर्ट) : मूर्ति विसजर्न को लेकर पुलिस और आम जनता के बीच सोमवार की सुबह हुए तनाव में सबसे अधिक खामियाजा भारत संचार निगम लिमिटेड और नगर पर्षद को उठाना पड़ा.
पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित शहरवासियों ने बीएसएनएल परिसर में घुस एक करोड़ से ऊपर की संपत्ति को राख कर दिया. भीड़ ने लाखों रुपये मूल्य के दो जेनेरेटर और छह वाहनों के साथ ही कीमती केबल को आग के हवाले कर दिया. वहीं, जीएम कार्यालय के नीचे तल में लगे एयर कंडीशनर, शीशा व वहां रखे गये अन्य उपकरणों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि आक्रोशित द्वारा लगायी गयी आग से 25-25 लाख के दो जेनेरेटर में एक को तो पूरी तरह स्वाहा कर दिया जबकि एक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं, परिसर में खड़े तीन सरकारी वाहनों, जिसमें दो मार्शल व एक सूमो तथा तीन अन्य वाहन, जो किराये पर लिये गये थे जल कर खाक हो गये. वहीं, लाखों रुपये मूल्य का कीमती केबल भी स्वाहा हो गया. दूसरी ओर, उत्तेजित भीड़ ने नगर पर्षद में सफाई के लिए रखी गयी 25 लाख रुपये मूल्य की जेसीबी मशीन तथा कचरा ढोनेवाले 10 लाख के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement