छपरा (सारण):जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के पीरगंज में हत्या कर सीएसपी के ऑपरेटर से हुई लूट के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 73 को करीब तीन घंटे तक जाम रखा. हत्या व लूट की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को पीरगंज से उठा कर दरियापुर ले गये और शव को एसएच 73 पर दरियापुर बाजार के पास रख कर जाम कर दिया. जाम हटवाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके पहले दिघवारा पुलिस को घटनास्थल पीरगंज में शव उठाने से आक्रोशित भीड़ ने रोक दिया.
सहायता राशि मिलने के बाद हटा जाम : सहायता राशि मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया और सड़क जाम हटाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार की सहायता राशि दी तथा मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये. जाम हटवाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीएसपी अशोक चौधरी, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, नयागांव थानाध्यक्ष अनुज कुमार को काफी देर तक प्रयास करना पड़ा.
दरियापुर में चलता है सीएसपी : दरियापुर बाजार पर कुमार रोहित उर्फ पप्पू द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है. इसमें ऑपरेटर के रूप में मो फरमान कार्य करता था. रमान वहीं के निवासी मो युनूस अंसारी का पुत्र था. फरमान स्नातक तृतीय खंड का छात्र था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. एसबीआइ की शीतलपुर शाखा में दोनों एक साथ बाइक से गये और राशि की निकासी कर दोनों एक साथ लौट रहे थे.
पेट में लगी थी गोली: ऑपरेटर मो फरमान को पेट में गोली लगी और गोली लगते ही बाइक चला रहा फरमान लुढ़क गया तथा बाइक समेत दोनों वहीं गिर पड़े. दोनों के गिरते ही अपराधियों ने थैले में रखे सवा दो लाख रुपये ले लिये और फरार हो गये. घटना के समय अपराधियों ने एक चक्र गोली चलायी. बाइक पर सवार दो अपराधी अपने हाथ में कट्टा लिये हुए थे, जबकि एक अपराधी बाइक चला रहा था. लूट व हत्या की घटना का अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाबू टोला गांव होते हुए आगे निकल गये.
क्या कहती है पुलिस
हत्या व लूट के मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
सुशील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सारण