परसा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा लगातार शराब की तस्करी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर परसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला शराब तस्कर की पहचान परसा शंकरडीह निवासी सुरेंद्र नट की पत्नी बूंदी देवी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने गुप्त रूप से निगरानी शुरू की. पुख्ता सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस द्वारा मौके से बरामद देसी शराब को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार महिला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गुरुवार को छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया है. परसा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

