छपरा. जिलाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक मुक्त छपरा बनाने की मुहिम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर उतर कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चलाये गये इस विशेष अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जमकर छापेमारी की गयी.
धावा दल की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप
कार्रवाई की शुरुआत थाना चौक से की गयी, जो साहेबगंज, मौना चौक, लाह बाजार होते हुए म्युनिसिपल चौक तक जारी रही. कुल 45 दुकानों पर छापेमारी की गयी, जिसमें 15 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया और 10,000 का जुर्माना वसूला गया. छापेमारी के दौरान दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी को भेजी जायेगी.नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी और अपील
नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है. अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, वेद प्रकाश वर्णवाल, पृथ्वी यादव, दीपक कुमार, सुमित कुमार, नितेश चौहान समेत अन्य निगमकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है