18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मशाल प्रतियोगिता में 1400 से अधिक स्कूलों के प्रतिभागी होंगे शामिल

प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन जिले में एक बार फिर जोर-शोर से तैयारियों के साथ किया जा रहा है. जिला खेल विभाग और शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रहे हैं.

छपरा. प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन जिले में एक बार फिर जोर-शोर से तैयारियों के साथ किया जा रहा है. जिला खेल विभाग और शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रहे हैं. खिलाड़ियों में उत्साह और जोश का माहौल है, और वे अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. खेल पदाधिकारी मो शमीम ने जानकारी दी कि विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 25, 26 व 27 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में जिले के करीब 1400 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इसके लिए निबंधन आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है. प्रतियोगिता में कुल पांच विधाओं एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल (अंडर 14 व 16 बालक व बालिका) शामिल की गयी हैं. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूल स्तर पर बच्चों के भीतर खेल के प्रति रुचि और पहचान बढ़ाना है. एसएसए डीपीओ प्रियंका रानी ने सभी संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर और मशाल प्रशिक्षकों को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं, ताकि यह कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित हो सके. पहले यह प्रतियोगिता जनवरी में प्रस्तावित थी, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह प्रतियोगिता मार्च में खेल सप्ताह के रूप में मनायी गयी और निबंधन प्रक्रिया को विस्तार दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel