28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में आज भी सुविधाओं का है घोर अभाव

दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित चमचमाता अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित है. इस अस्पताल में मुख्य रूप से प्रसव, टीकाकरण व अन्य बीमारियों के इलाज आदि की सुविधाओं से दर्जनों गांव को लाभ है. यहां करीब नौ वर्षों से लोगो की मांग एमबीबीएस चिकित्सक की पूरी तो हुई […]

दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित चमचमाता अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित है. इस अस्पताल में मुख्य रूप से प्रसव, टीकाकरण व अन्य बीमारियों के इलाज आदि की सुविधाओं से दर्जनों गांव को लाभ है. यहां करीब नौ वर्षों से लोगो की मांग एमबीबीएस चिकित्सक की पूरी तो हुई लेकिन लाइलाज के लिए सरकारी दवाएं उपलब्ध नहीं. यहां तीन चिकित्सकों में डॉ रूपाली सप्ताह के दो दिन शुक्रवार और शनिवार, डॉ सुशील कुमार सिंह डेंटल चिकित्सक सप्ताह के गुरुवार को पोस्टेड व कार्यरत है.

एनएच 531 के नजदीक होने और आठ किलोमीटर एकमा व करीब 25 किलोमीटर छपरा के बीच स्थित यह अस्पताल एक्सिडेंटल केश में सिर्फ प्राथमिक उपचार करने व रेफर करने पर मजबूर है. आये दिन क्षेत्र से प्रसव के लिए आयी महिलाओं को आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता क्योंकि विभागीय उदासीनता के कारण दवाओं की उपलब्धता नहीं होती. जिससे क्षुब्ध होकर मरीजों के परिजनों को बाजारों की दवाओं पर आश्रित होना पड़ता है.
क्या कहते है अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक : इस स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी आयुष चिकित्सक कुमार गौरव- सुविधाओं की कमी को लेकर आये दिन मरीज के परिजनों से दो चार होना पड़ता है. अधिकतर केस मजबुर रेफर करना पड़ता है. वहीं पिछले आठ वर्षों से आयुष चिकित्सा हेतु विभाग से दवा उपलब्ध नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें