7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामों में सुधार की प्रक्रिया में लाएं तेजी

मढ़ौरा : बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षात्मक बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश उपस्थित अधिकारियों दिया. बुधवार को स्थानीय नप के सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बैठक में शामिल सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, मढ़ौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी, मढ़ौरा बीडीओ […]

मढ़ौरा : बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षात्मक बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश उपस्थित अधिकारियों दिया. बुधवार को स्थानीय नप के सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बैठक में शामिल सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, मढ़ौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी, मढ़ौरा बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ ओमप्रकाश समेत अन्य अधिकारियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के समीक्षा के दौरान जरूरी निर्देश देकर कार्य में तेजी लाने को कहा.

बैठक के दौरान निर्वाचन प्रारूप संख्या छह द्वारा एक जनवरी 20 को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वालों के नाम नये मतदाता के रूप में जोड़ने, निर्वाचन प्रारूप पत्र 07 द्वारा सूची में शामिल मतदाता का नाम हटाने और प्रारूप संख्या आठ के द्वारा मतदाता सूची में नामों में सुधार की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की जरूरत बताया.
वहीं चुनाव पाठशाला कार्यक्रम कर मतदाताओं को उक्त कार्यों के लिए जागरूक करने के लिए विभाग से जूड़े कर्मियों को हिदायत दी. मीडिया से मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि सारण जिले में जनसंख्या के आंकड़े के अनुसार मतदाताओं की संख्या नहीं है और महिलाओं का भी अनुपातिक संख्या में कमी है, जो चिंता का विषय है. आगामी सात फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है.
इसके लिए बैठक में अधिकारियों और चुनाव कार्य से जुड़े कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. बता दें कि बैठक की सूचना पर जिला प्रशासन और स्थानीय अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों में इसकी तैयारी को लेकर काफी मुस्तैदी थी. इस दौरान सुरक्षा में डीएसपी धीरेंद्र कुमार साह, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष राम बालेश्वर राय समेत एक दर्जन से अधिक पुलिस बल के जवान सुरक्षा और स्कॉट में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें