दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के जयगोविंद क्रीड़ा मैदान में बुधवार को दिघवारा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच दिघवारा व रसूलपुर की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें रसूलपुर की टीम ने दिघवारा को 39 रनों से हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया. इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के सचिव अशोक कुमार सिंह व युवा नेता रमेश यादव ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
दिघवारा प्रीमियर लीग में रसूलपुर की खिताबी जीत
दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के जयगोविंद क्रीड़ा मैदान में बुधवार को दिघवारा प्रीमियर लीग का फाइनल मैच दिघवारा व रसूलपुर की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें रसूलपुर की टीम ने दिघवारा को 39 रनों से हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया. इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के […]
रसूलपुर की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों में गोलू के 67 व पोलार्ड के 42 रनों की बदौलत 137 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए दिघवारा की टीम महज 90 रनों पर सिमट गयी और 39 रनों से मैच हार गयी. विजेता टीम के सोनू को मैन ऑफ द मैच व अजित कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का चेक दिया गया.
विजेता टीम को इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा व समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने व उपविजेता टीम को अशोक सिंह, रविरंजन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख रितेश सिंह, रूपेश कुमार, डॉ रविकांत व राहुल कुमार ने कप प्रदान किया. आयोजन में अमित, धनंजय सिंह, अब्दुल कादिर, दीपक कुमार, पंकज बिहारी, गोलू, तुषार, वसीम, अनिल, राहुल, एन के संतोष व गणेश आदि ने सराहनीय सहयोग दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement