छपरा(कोर्ट) : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर में लगने वाले नल जल योजना में सरकार द्वारा निर्धारित पैमाने की अवहेलना किये जाने की शिकायत करने पर शिकायत कर्ता को मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है.
Advertisement
वार्ड सदस्य समेत अन्य परिजनों पर मामला दर्ज
छपरा(कोर्ट) : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर में लगने वाले नल जल योजना में सरकार द्वारा निर्धारित पैमाने की अवहेलना किये जाने की शिकायत करने पर शिकायत कर्ता को मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी […]
उक्त मामले को गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी रामनाथ प्रसाद साह ने दर्ज कराते हुए अपने वार्ड संख्या छह के महिला सदस्य शिला देवी समेत अन्य पांच लोंगों को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि वार्ड सदस्य सरकारी पैमाने के अनुरूप कार्य नहीं करा रही थी.
इसकी शिकायत उसने प्रखंड के बीडीओ और पंचायत पदाधिकारी से किया था. उक्त शिकायत की जानकारी होने पर वार्ड सदस्य अपने लोंगों के साथ उसके घर पर आयी और गाली देने लगी. इसका विरोध करने पर सबों ने कट्टा के बट और लोहे के रॉड से मारकर उसे जख्मी कर दिया. प्रभारी सीजेएम ने इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement