18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा में किसानों व पशुपालकों से मिले सीएम नीतीश, कहा- जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

एकमा (सारण): जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण के तहत रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसारण जिले के एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार छपिया गांव के चंवर स्थित विकसित किये गये जलाशय व मत्स्य पालन के अवलोकन के लिये पहुंचे. उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत किसानों द्वारा विकसित किये […]

एकमा (सारण): जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण के तहत रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसारण जिले के एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार छपिया गांव के चंवर स्थित विकसित किये गये जलाशय व मत्स्य पालन के अवलोकन के लिये पहुंचे. उन्होंने जल जीवन हरियाली के तहत किसानों द्वारा विकसित किये गये तालाब, पक्षी विहार, गाय पालन, पशु पालन, मत्स्य पालन के लिये हेचरी प्लांट, बत्तख पालन, तालाब के सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा संयंत्र प्लांट, जीविका की ग्राम प्रदर्शनी के अलावे जल संचयन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से संबंधित प्रदर्शनियों का भी अवलोकन व लोकार्पण किया.

इस मौके पर कृषकों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार मिशन मोड में जल संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है. जल जीवन हरियाली अभियान मिशन मोड में चलायी जायेगी. इस अवसर पर स्थानीय सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, विधायक धूमल सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, शैलेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक मंटू सिंह, अल्ताफ आलम राजू, धर्मेन्द्र साह आदि उपस्थित थे.

किसानों व पशुपालकों से मिले सीएम
इस दौरान उन्होंने कुछ चयनित किसानों, पशुपालकों के साथ मुलाकात की. कृषक व पशुपालक काफी उत्साहित नजर आ रहा थे. उन्होंने कृषकों से कहा कि जल संचय के साथ जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है. सरकार मत्स्य पालन व पशुपालन के क्षेत्र में कृषकों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है. सीएम ने पशुपालन के क्षेत्र में नये आयाम विकसित किये जाने पर भी बल दिया.

अवलोकन के बाद छपरा के लिये रवाना हुए सीएम
जलाशय व मत्स्य पालन के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री पुनः हवाई मार्ग से ही जिला मुख्यालय छपरा के लिये रवाना हुए. तिलकार छपिया स्थित हेलिपैड से सीएम का हेलीकॉप्टर अपराह्न 1:51 बजे छपरा शहर के लिये उड़ान भर लिया. जहां पहुंच कर सीएम ने अधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण प्रमंडल स्तर की समीक्षा बैठक की और विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. सीएम एकमा में निर्धारित समय से लगभग एक घंटा 10 मिनट के विलंब से अपराह्न 1.25 बजे पहुंचे. इसके पूर्व जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनः तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को वैशाली जिले से यात्रा की शुरुआत की. इसके क्रम में सबसे पहले वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट व जल संचयन योजना का अवलोकन किया.

कम समय के कार्यक्रम से ग्रामीणों में निराशा
कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही छपिया गांव व आसपास के लोगों में उत्साह का माहौल था. सूबे के मुखिया की एक झलक पाने और उनके संबोधन के लिए ग्रामीण आतुर थे. हालांकि, छपिया में जलाशय व मत्स्य पालन के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री तुरंत छपरा में आयोजित समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गये. बताया जाता है कि अवलोकन का कार्यक्रम कम समय के लिए निर्धारित था. वहीं आमसभा का भी कोई आयोजन नहीं था, जिससे सीएम को सुनने की चाह लेकर पहुंचे ग्रामीणों को काफी निराश हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel