सोनपुर : हाजीपुर की रहने वाली युवती ने बुधवार की दोपहर एकाएक पुरानी गंडक पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए गंडक पुल पर पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर ने भी उसके पीछे गंडक नदी में कूद पड़ा.
Advertisement
युवती ने पुराने गंडक पुल से नदी में लगायी छलांग
सोनपुर : हाजीपुर की रहने वाली युवती ने बुधवार की दोपहर एकाएक पुरानी गंडक पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए गंडक पुल पर पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर ने भी उसके पीछे गंडक नदी में कूद पड़ा. वह उस युवती को बचाने का प्रयास कर रहा था […]
वह उस युवती को बचाने का प्रयास कर रहा था कि उस रास्ते से गुजर रहे लोग भी गंडक नदी में पहुंच कर युवती को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेहोशी की हालत में नदी से निकाला गया. लोगों ने गंभीर स्थिति में उसे अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया. युवती के परिजनों को मोबाइल से दी सूचना दी गयी.
सूचना पर आये एक व्यक्ति ने अपने आप को उसका पड़ोसी बताया और उसे अपने साथ लेते गया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी की नीयत से घर से निकल गयी थी या प्रेम में धोखा खाने के बाद जान देने का प्रयास किया. बचाने वाले युवक का मोबाइल फोन भी गंडक नदी में गिर गया.
तीनों युवकों में एक सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल का रहने वाला हैं. वही दो युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी नवल टोला का निवासी बताया जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ जय बहादुर सिंह ने कहा कि युवती खतरे से बाहर है और बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement