डोरीगंज/दिघवारा : अंतिम चरण में सदर व दिघवारा प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना बुधवार को संपन्न हुआ. डोरीगंज संवाददाता के अनुसार पैक्स चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण की अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे के बजाय दो घंटे विलंब से शुरू हुई, जिसके कारण बुधवार की देर शाम तक कुल आठ पैक्सो का ही परिणाम घोषित हो पाया.
Advertisement
कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल
डोरीगंज/दिघवारा : अंतिम चरण में सदर व दिघवारा प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना बुधवार को संपन्न हुआ. डोरीगंज संवाददाता के अनुसार पैक्स चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण की अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे के बजाय दो घंटे विलंब से शुरू हुई, जिसके कारण बुधवार की देर शाम तक कुल आठ पैक्सो […]
इसमें मुस्सेपुर पैक्स से अनिल कुमार सिंह 548 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मण राय को 319, जलालपुर से मनोज राय ने 836 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार को 536 मतों के अंतर से पराजित किया.
वही डुमरी से विनोद सिंह को 579 मत हासिल हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण सिंह को 427 मतों के अंतर से शिकस्त दी. वही चिरांद से विश्वजीत कुमार उर्फ पप्पू सिंह 732 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मृतुंजय सिंह को 661 मतों के अंतर से पराजित किया. वहीं महाराजगंज से पार्थ राय 478 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विश्वमोहन कुमार को 364 मतों से पराजित किया.
वहीं पूर्वी तेलपा से एक युवा चेहरा विकास कुमार ने 677 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे विजय कुमार को 600 मतों के अंतर से पराजित कर कड़ी शिकस्त दी. वही करिंगा से बब्लू राय 241 मत हासिल कर विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज राय को 116 मतों के अंतर से पराजित किया. वहीं बदलूटोला से गोपाल प्रसाद यादव 560 मत लेकर 412 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी बैरिस्टर राय को हराया.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड के दस पंचायतों में से आठ पंचायत अधीन पैक्स का चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया. परिणाम की घोषणा के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा गया. जीते गये प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को उत्सवी माहौल में देखा गया.
चुनाव जीतने वालों में हराजी पैक्स से मुन्नी कुमार सिंह, बस्तीजलाल पैक्स से शैलेंद्र सिंह, त्रिलोकचक पैक्स से अभय कुमार सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. वहीं रामपुर आमी पैक्स से पूर्व प्रखंड प्रमुख रीतेश सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. वहीं कुरैया पैक्स से वर्तमान मुखिया संजय कुमार सिंह तीसरी बार निर्विरोध चुने गये.
दोबारा निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष का हुआ सम्मान
एकमा. रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर एकमा प्रखंड के परसा उत्तरी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर गणेश महतो के दुबारा निर्वाचित होने पर अभिनंदन किया गया.
नगर पंचायत में न्यू कॉलोनी हंसराजपुर के महतो निवास परिसर में शिक्षक विश्वजीत महतो की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर रवि कुमार महतो, आगम महतो, ठाकुर महतो, भिखारी महतो, जितेंद्र महतो, राकेश महतो, दीपक महतो, नरेंद्र महतो, अनिल महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement