डोरीगंज (सदर)/ दिघवारा : सदर के कुल 21 पंचायतों के मुकाबले 15 पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव के कुल 40 बूथों पर मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान जिला प्रशासन के साथ प्रखंड के अति संवेदनशील कुल नौ बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ खास पुलिस बल के जवान तैनात थे. इस संबंध में सदर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रमण कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 40 बूथों पर मतदान का प्रतिशत 49.5 प्रतिशत रहा.
Advertisement
अंतिम चरण में सदर की 15 पैक्स और दिघवारा की 10 पैक्स में हुआ मतदान
डोरीगंज (सदर)/ दिघवारा : सदर के कुल 21 पंचायतों के मुकाबले 15 पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव के कुल 40 बूथों पर मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान जिला प्रशासन के साथ प्रखंड के अति संवेदनशील कुल नौ बूथों पर मजिस्ट्रेट के साथ खास पुलिस बल के जवान तैनात थे. इस […]
वहीं सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. बताया जाता है कि सदर के कुल 21 पंचायतों के मुकाबले 19 पंचायतों मे चार पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पद के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद शेष 15 पंचायतों के कुल 40 बूथों पर ही चुनाव कराया गया. वहीं निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों की सूची में शेरपुर तेनुआ नैनी व कोटवापट्टी रामपुर कुल चार पंचायतें शामिल हैं.
दिघवारा में छिटपुट झड़प के बीच संपन्न हुआ पैक्स चुनाव : दिघवारा. प्रखंड के 10 पंचायतों में से सात पंचायतों में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव छिटपुट झड़प के बीच संपन्न हुआ और 21 केंद्रों पर हुए वोटिंग में लगभग 55.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस क्रम में मानुपुर पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी, जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया. इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. वहीं अन्य सभी छह पंचायतों में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. बीडीओ श्री वर्मा ने बताया कि मतदान के बाद प्रखंड कार्यालय में बने वज्रगृह में सभी मतपेटियों को रखा गया है. जहां बुधवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगा. मतगणना के लिए आठ टेबल बनाये गये हैं.
इससे पूर्व मंगलवार को बस्तीजलाल पंचायत में सबसे ज्यादे वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस पंचायत के 1639 वोटरों में से 1114 वोटरों ने मत डाले और मतदान का प्रतिशत 67.96 प्रतिशत रहा तो सबसे कम वोट हराजी पंचायत में पड़ा जहां महज 45.58 प्रतिशत पोलिंग हुआ.
इस पंचायत के 1959 वोटरों में से 893 ने ही अपने मत का प्रयोग किया. इसके अलावा आमी में 1339 वोटरों में से 772 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया और मतदान का प्रतिशत 57.65 रहा. मानुपुर में 1683 वोटरों में से 913 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया और मतदान का प्रतिशत 54.24 रहा.
त्रिलोकचक पंचायत में 1569 वोटरों में से 788 ने मत डाले और इस पंचायत में मतदान का प्रतिशत 50.22 प्रतिशत रहा. गंगा पार दियारा क्षेत्र में अवस्थित अकिलपुर पंचायत में 2107 वोटरों में से 1086 वोटरों ने अपना अपना मत डाला और मतदान का प्रतिशत 51.54 रहा और सबसे ज्यादे वोटरों वाले शीतलपुर पंचायत में 2776 वोटरों में 1680 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस पंचायत में पोलिंग का प्रतिशत 60.51 प्रतिशत रहा.
आपको बता दें कि झौंवा व बरुआ पंचायतों में तकनीकी कारणों से चुनाव नहीं हुआ, जबकि कुरैया में निर्विरोध की स्थिति होने पर चुनाव का संपादन नहीं हुआ. इस तरह प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स का चुनाव नहीं हो सका. हर जगह चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं प्रत्याशी व उनके परिजन समेत समर्थक लोग काफी सक्रिय व मुस्तैद देखे गये.
मतपत्र फेंके जाने की शिकायत
छपरा. परसा प्रखंड के परसौना पैक्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजयेंद्र प्रसाद ने डीएम को आवेदन देकर ई किसान भवन के बाहर मत पत्र फेंके होने की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि मत पत्रों पर प्रेजायडिंग अधिकारी का हस्ताक्षर भी है.
उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मिली भगत कर किसी खास उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने और चुनाव रद्द कर दूसरे निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में पुनः मतदान कराने मांग की है.
मांझी के प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित
मांझी. पैक्स चुनाव का मतगणना स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में सोमवार की देर शाम करीब 11 बजे संपन्न हुई. कड़ाके की ठंड के बावजूद विभिन्न पैक्सों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते रहे. पूरी लाइट व्यवस्था के बीच कर्मियों ने मतगणना-कार्य को पूरा किया. रात होने से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र पुलिस-कर्मी के साथ जमे रहे.
मांझी पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष पद से विजय सिंह, भजौना नचाप से सुजीत सिंह, भलुआं बुजुर्ग से दीपक मिश्र, मदनसाठ से संतोष कुमार सिंह, मुबारकपुर से मोहन सिंह, मरहां से लक्ष्मण यादव, महम्मदपुर से पतिराम उपाध्याय, सोनबरसा से भानु प्रकाश यादव उर्फ राजू, शीतलपुर से संजय कुमार यादव उर्फ सन्नी, बलेसरा से केशव सिंह व लेजुआर से मधु सिंह विजयी रहे. सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement