छपरा : सदर अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने आये मरीजों में काफी नाराजगी दिखी. इस संबंध में गरखा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी मंजू देवी ने अस्पताल प्रबंधक व चिकित्सकों पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया.
Advertisement
आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज करने से इन्कार
छपरा : सदर अस्पताल में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने आये मरीजों में काफी नाराजगी दिखी. इस संबंध में गरखा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद की पत्नी मंजू देवी ने अस्पताल प्रबंधक व चिकित्सकों पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कराने को लेकर […]
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कराने को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक से बात की तो जवाब मिला कि यहां पर इस तरह के कार्ड से कोई इलाज नहीं होते है. ऑपरेशन कराने के लिए आप लोगों को पटना जाना होगा. इस तरह मरीजों को इलाज नहीं किये जाने सदर अस्पताल की विधि व्यवस्था की पोल खोलता नजर आता है.
उधर मरीज के परिजनों ने डीएम सुब्रत सेन को एक ज्ञापन देकर इसकी जांच करने की मांग की है. अस्पताल में ऐसी अनियमितता को लेकर काफी देर तक लोगों ने चिकित्सक व कर्मियों के प्रति नाराजगी जाहिर की. कुछ लोगों ने बताया आये दिन आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने आये मरीजों और उनके परिजनों के साथ नोकझोंक बढ़ती ही जा रही है.
वही पीड़िता के परिजन विकेश बिहारी ने कहा उन्हें आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए उप मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ने सम्मानित भी किया है. लेकिन अब मुझे और मेरे परिवार को ही इस सुविधा का लाभ यहां नही मिल रहा है .वहीं उन्होंने सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड आरोप बनाने में अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है.
क्या कहते हैं सीएस
अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा का ख्याल रखा जाता है. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इनके लिए गाइड लाइन जारी किया गया है. यदि कोई भी अनियमितता बरती जा रही है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ माधेश्वर झा, सीएस, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement