23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बाद भी शिवशंकर का पता नहीं

पानापुर : कार्तिक पूर्णिमा की सुबह प्रखंड के कोंध मथुराधाम घाट पर गंडक नदी में डूबे शिवशंकर का 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पता नहीं है. .बुधवार की सुबह आठ बजे से ही एसडीआरएफ की टीम दो अलग अलग वोटों की मदद से घटनास्थल से लगभग पंद्रह किलोमीटर दूर सोहागपुर घाट तक तलाशी […]

पानापुर : कार्तिक पूर्णिमा की सुबह प्रखंड के कोंध मथुराधाम घाट पर गंडक नदी में डूबे शिवशंकर का 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पता नहीं है. .बुधवार की सुबह आठ बजे से ही एसडीआरएफ की टीम दो अलग अलग वोटों की मदद से घटनास्थल से लगभग पंद्रह किलोमीटर दूर सोहागपुर घाट तक तलाशी की.

मृतक के परिजन भी अपने स्तर से तलाशी अभियान में जुटे थे घटनास्थल पर उपस्थित पानापुर बीडीओ मो .सज्जाद ने शोक संतप्त परिजनों को बताया कि अगले 48 घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहेगा . अगर जरूरत पड़ी तो तलाशी अभियान आगे भी बढ़ाया जा सकता है .
एसडीआरएफ की टीम द्वारा बीडीओ से महाजाल की मांग की गयी ताकि तलाशी अभियान में सुविधा हो. इस मामले में सीओ रणधीर प्रसाद ने कहा कि जिला आपदा कार्यालय को सूचित कर दिया गया है एवं महाजाल की उपलब्धता के लिए प्रयास किया जा रहा है.
मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान मंगलवार को तरैया प्रखंड के चंचलिया दियारा निवासी शिवशंकर साह डूब गये थे. तलाशी अभियान के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष केडी यादव ,जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि दिनभर मथुराधाम घाट पर जमे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें