36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पायी पत्नी और फिर…

सारण : बिहार में सारण जिले के मांझी में फौजी पति के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पायी पत्नीऔर मृत पति के पैर छूते ही पत्नी के प्राण निकल गये. यह विचित्र घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव निवासी रामेश्वर सिंह 55 वर्षीय सेवा निवृत फौजी की है. बताया जाता है कि […]

सारण : बिहार में सारण जिले के मांझी में फौजी पति के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पायी पत्नीऔर मृत पति के पैर छूते ही पत्नी के प्राण निकल गये. यह विचित्र घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव निवासी रामेश्वर सिंह 55 वर्षीय सेवा निवृत फौजी की है. बताया जाता है कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे पति को पत्नी कृष्णा देवी इलाज के लिए छपरा अस्पताल में ले गयी. जहां रामेश्वर सिंह की मौत हो गयी.

मृत पति का शव लेकर अपने मायके पहुंची और अंतिम विदाई के लिए उनका पैर स्पर्श किया और गिर कर पार्थिव शरीर पर अपना दम तोड़ दिया. यह नजारा देख आस पड़ोस के लोगों में दोहरा मताम छा गया. गमगीन पड़ोसियों ने एक साथ दंपति की अर्थी सजाने लगे. लोगों के जुबान से यही आवाज निकली ईश्वर की लीला ईश्वर ही जाने. लोगों कहना था कि पति की मौत से घबरायी पत्नी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

बता दे कि उक्त दंपति जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के रूसी गम्हरिया गांव में रामेश्वर सिंह अपने ससुराल में मिले तड़का पर रहते थे. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है. जो सभी विवाहित है. पुत्र बाहर नौकरी पेशा में है. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन व गांव के लोग पहुंचे और दुख व्यक्त किया. मृतक रामेश्वर के ससुराल वालों ने दोनों मृत दंपति का शव उनके पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए दाउदपुर पिलुई गांव भेज दिया. जिससे गांव से लेकर ससुराल में गम का माहौल छाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें