बनियापुर : पोखर में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है. मृत दोनों युवक गांव के ही 22 वर्षीय सोनू कुमार ठाकुर और 17 वर्षीय रोहित कुमार मिश्रा हैं. घटना मंगलवार की सुबह 9:30 बजे की बतायी जाती है.
Advertisement
नहाने गये दो युवकों की पोखर में डूबने से मौत
बनियापुर : पोखर में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है. मृत दोनों युवक गांव के ही 22 वर्षीय सोनू कुमार ठाकुर और 17 वर्षीय रोहित कुमार मिश्रा हैं. घटना मंगलवार की सुबह 9:30 बजे की बतायी जाती है. वहीं गांव के ही […]
वहीं गांव के ही दो अन्य युवक 23 वर्षीय मंजेश कुमार सिंह और 24 वर्षीय ज्वाला कुमार राय को ग्रामीणों के प्रयास से डूबने से बचा लिया गया. उनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखर से निकालने के बाद स्थिति प्रतिकूल होने के कारण ज्वाला कुमार राय को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर भेजा गया. वहीं मंजेश कुमार का स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर भेज दिया गया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गांव स्थित हनुमान मंदिर की सफाई करने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन युवक स्नान करने के लिए गांव से दक्षिण स्थित पोखर (स्थानीय लोग इस जगह को टुटांग कहते हैं) में गये थे. वहां गहराई अधिक होने के कारण दोनों युवक इसमें डूब गये.
तभी रास्ते से गुजर रहे एक युवक की नजर पड़ी. उसने गांव में पहुंच लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवकों के शवों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मानें तो जेसीबी द्वारा बरसात से पूर्व बेतरतीब ढंग से पोखर के पास कटाई की गयी थी.
इससे गहराई का पता नहीं चल सका. जहां पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई पूरी की गयी. स्थानीय मुखिया मनदेव चौधुर द्वारा भी सहायता उपलब्ध करायी गयी.
पूजन कार्यक्रम को किया गया स्थगित : स्थानीय मुखिया मनदेव चौधुर ने बताया कि गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विगत चार दशकों से विजयादशमी के बाद एकादशी तिथि से लेकर पूर्णिमा तक महावीरी पूजा को लेकर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. वहां प्रथम दिन अष्टयाम से लेकर पांच दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होते हैं. मगर एक साथ दो युवकों की मौत की घटना से पूरा गांव स्तब्ध है. इस दुःख की घड़ी को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में मातम
एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. ऐसी हृदय विदारक घटना को लेकर विजयादशमी का उत्साह फीका पड़ गया. वहीं घटना को लेकर परिजनों के क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों को शब्द कम पड़ रहे थे. परिजनों के अलावा ग्रामीणों को भो सहसा भरोसा नहीं हो रहा था कि जो युवक सुबह में विजयादशमी को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement