छपरा : नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को देवी दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का श्रद्धालुओं ने ध्यान किया. वैदिक मंत्रों व भक्ति गीतों के प्रवाह से उत्साह का अद्भुत संचार हो रहा है. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापना के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ जारी है.
Advertisement
मां ब्रह्मचारिणी की हुई आराधना, आज चंद्रघंटा की होगी पूजा
छपरा : नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को देवी दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का श्रद्धालुओं ने ध्यान किया. वैदिक मंत्रों व भक्ति गीतों के प्रवाह से उत्साह का अद्भुत संचार हो रहा है. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में कलश स्थापना के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ जारी है. […]
कई पंडालों व मंदिरों में तो सामूहिक पाठ का आयोजन भी किया गया है. धूप दीप और पुष्प के साथ मां दुर्गा की विशेष आराधना हो रही है. शहर के प्रमुख देवी स्थानों पर नवदुर्गा का आह्वान किया गया है. छोटे-बड़े बुजुर्ग, महिलाएं सभी इस नवरात्र में अपनी कामना की पूर्ति के लिए व्रत धारण कर रहे हैं.
गत पांच दिनों से जारी बारिश थमने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली. मंदिरों के दूसरे दिन आराधना के लिए भीड़ रही. आवागमन सुचारु होने के कारण बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. शहर के सरकारी बाजार व हथुआ मार्केट में लोग दुर्गापूजा की खरीदारी के लिए जुटे.
मंदिरों में हो रही विशेष पूजा : नवरात्र में शहर के विभिन्न देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूरे मंदिर प्रांगण को फूल-मालाओं से सुसज्जित किया गया है. नारायण चौक देवी स्थान, साढ़ा दुर्गा मंदिर, भगवान बाजार देवी मंदिर, भगवान बाजार कालीबाड़ी, काठ देवी, गुदरी महारानी स्थान आदि प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा.
श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को पुष्प व जल समर्पित किया. जिन जगहों पर कलश स्थापना की गयी है, वहां दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. संध्या के समय पूजा पंडालों व मंदिरों में विशेष सामूहिक आरती भी आयोजित की जा रही है.
पंडालों को दिया जा रहा अंतिम आकार : शहर के विभिन्न पूजा पंडालों को अंतिम आकार दिया जा रहा है. बारिश रुकते ही कारीगर पंडालों के निर्माण में जुट गये. तेलपा टैक्सी स्टैंड, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, पंकज सिनेमा रोड, श्यामचक, कटरा, रतनपुरा आदि स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल व मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. शहर के प्राचीन कालीबाड़ी में षष्ठी के दिन पट खुलेगा. वहीं अन्य स्थानों पर विधिवत रूप से सप्तमी के दिन से श्रद्धालु प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे. नवरात्र में आयोजित होने वाले मेले को लेकर शहर में दुकानें सजनी शुरू हो गयी हैं.
अंबिका भवानी मंदिर आमी में जुटे श्रद्धालु, सभी आस्था में दिखे लीन
दिघवारा : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को भी प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली और दिन भर में हजारों श्रद्धालुओं ने मां के इस दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की.
मां का यह दरबार दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार नजर आया, हालांकि पहले दिन श्रद्धालुओं को बारिश में मंदिर पहुंचने में जिस तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसी स्थिति नवरात्र के दूसरे दिन नहीं देखने को मिली और बारिश थम जाने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हुई.
हर किसी ने अपने-अपने वाहनों के सहारे मंदिर पहुंचकर मां अंबिका के दर्शन किये. लोगों को सपरिवार मां के दर्शन में मशगूल देखा गया. उधर, घरों में दुर्गा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं ने विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की आराधना करते हुए अपने मन्नतों के पूर्ण होने की कामना भी की.
सूर्य की लुकाछिपी के बीच मंदिर में दोपहर तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के सिलसिला जारी रहा और श्रद्धालु मां अंबिका की आराधना में लीन नजर आये. इससे पूर्व नवरात्र के दूसरे दिन भी सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.
शुरुआती समय में बूंदाबांदी रही, जिससे श्रद्धालुओं को थोड़ी दिक्कतें हुई, मगर सूर्य के किरणों के फूटते ही स्थिति सामान्य हो गयी और हल्की धूप के बीच श्रद्धालुओं ने आसानी से मंदिर पहुंचकर मां अंबिका के दर्शन किये. पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को सोमवार को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी.
वहीं बारिश न होने के कारण श्रद्धालु खुले आकाश के बीच बैठकर भी आसानी से दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा कर सके. पाठ पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं ने आरती की. फिर पंक्तिबद्ध होकर मां अंबिका के गर्भगृह तक पहुंचे जहां गर्भगृह के बाहर से श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के पिंडी रूप के दर्शन किये. गर्भगृह के अंदर मौजूद पंडित सरोज तिवारी ने सभी भक्तों का प्रसाद मां अंबिका को समर्पित किया.
वहीं मन्नत पूर्ण होने वाले श्रद्धालुओं ने आस्था भाव के साथ मां अंबिका पर चुनरी चढ़ाकर मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. दोपहर 12 बजे तक मंदिर का चप्पा-चप्पा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से भरा नजर आया. बच्चे, बूढ़े और जवान समेत रमेश वैश्य, संजय दिघवारवी, राजू सिंह, अनिल तिवारी, रौशन मिश्रा, अमर प्रसाद व ब्रजेश सिंह समेत दर्जनों श्रद्धालु मां अंबिका की आस्था में लीन नजर आये. दूसरे दिन मौसम के खुलने व बारिश के रुकने के कारण श्रद्धालुओं ने ईश्वर को धन्यवाद दिया.
बारिश रुकने के कारण ही सभी श्रद्धालुओं ने आमी मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करने में सफल हो सके. उधर देर शाम विभिन्न पूजा पंडालों में संपन्न मां दुर्गा की आरती में भारी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शरीक होते नजर आये. अब धीरे-धीरे हर जगह माहौल भक्तिमय होने लगा है. बारिश के चलते पूजा की तैयारियों में खलल पड़ा है, मगर भक्तों के उत्साह में तनिक भी कमी देखने को नहीं मिल रही है.
मंदिरों व पूजा पंडालों में मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा
तरैया. प्रखंड के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा की नौ शक्तियों के दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गयी.
भारी बारिश में भीगते हुए मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा-पाठ करते श्रद्धालु भक्त देखे गये. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से विद्या, बुद्धि, ध्यान की प्राप्ति के साथ ही आयु लंबी होने की कामना के साथ श्रद्धालु भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की.
तरैया रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा व शिव मंदिर में नवरात्र का पाठ करने वाले और शाम में माता के दरबार में दिव्य ज्योति जलाने वालों की बारिश के बावजूद भीड़ लगी थी. वहीं प्रखंड के शाहनेनजपुर शिव मंदिर, नेवारी, नंदनपुर, पचौड़र, भलुआ, उसरी, पोखरेड़ा, चैनपुर, गंडार, छपिया समेत अन्य मंदिरों व पूजा पंडालों में मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना व पाठ किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement