अमनौर : अमनौर थाने के समीप मुख्य सड़क के किनारे खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपये उड़ाये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खोरीपाकर खर्ग गांव निवासी व पूर्व सैनिक मनोज सिंह अमनौर एसबीआइ शाखा से एक लाख रुपये निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रख थाना व प्रखंड मुख्यालय के समीप एक होटल के पास अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने लगे.
चाय पीने के बाद बगल में एक व्यक्ति से बात करने के लिए वहां से महज दस से पंद्रह कदम बढ़े थे ही कि पीछे मुड़कर बाइक की डिक्की पर नजर पड़ी, तो उनके होश उड़ गये. डिक्की का ताला टूटा हुआ था. पास आकर देखा तो उसमें रखे रुपये व पासबुक गायब मिले. इस घटना के बाद पीड़ित पूर्व सैनिक अपनी सुध-बुध खो बैठे. रोते-रोते उनका बुरा हाल हो गया.