छपरा : ट्रेन की पटरियों को बेखौफ पार करते लोग और जल्दबाजी के चक्कर में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने की कोशिश में रोजाना सैकड़ों यात्री जान जोखिम में डाल रहे हैं. यह हाल व्यस्ततम छपरा रेलवे जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर अक्सर देखने को मिल जाता है. यहां अकेले ही नहीं अपने परिजनों के साथ भी ट्रैक पार करते यात्री नजर आ जाते हैं.
Advertisement
यह ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी है या रेलवे की लापरवाही
छपरा : ट्रेन की पटरियों को बेखौफ पार करते लोग और जल्दबाजी के चक्कर में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने की कोशिश में रोजाना सैकड़ों यात्री जान जोखिम में डाल रहे हैं. यह हाल व्यस्ततम छपरा रेलवे जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर अक्सर देखने को मिल जाता है. यहां अकेले ही नहीं […]
कई बार इसके लिए रेलवे प्रशासन भी जिम्मेदार होता है, तो कई बार यात्रियों में जागरूकता का अभाव भी हादसों को न्योता दे रहा है. जंक्शन पर ऐसा सीन देखकर लगता है कि जागरूकता के अभाव व रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसी स्थिति बनने से पहले रेल प्रशासन को कड़े कदम उठाये जाने की जरूरत बुद्धिजीवी जता रहे हैं.
रेलवे भी है जिम्मेदार : छपरा रेलवे जंक्शन पर ट्रेनों के आने से पूर्व एनाउंसमेंट कर प्लेटफॉर्म की जानकारी दी जाती है. कई बार प्लेटफॉर्म की सूचना अंतिम समय में बदल दी जाती है, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है.
जिन यात्रियों के पास लगेज कम होता है, वह ऊपरगामी पुल के सहारे दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से पहुंच जाते हैं, लेकिन ज्यादा लगेज वाले ट्रेन छूटने के डर से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए अक्सर ट्रैक का सहारा लेते देखे जाते हैं.
वहीं बुजुर्गों व महिलाओं को भी अंतिम समय में एनाउंसमेंट होने से ऊपरगामी पुल पार कर ट्रेन आने के पहले प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने में कठिनाई होती है. कई बार ट्रेन आने के एक मिनट पहले प्लेटफॉर्म की जानकारी दी जाती है. इससे ऊपरगामी पुल पर भी अफरातफरी रहती है.
जागरूकता के अभाव में हो सकता है बड़ा हादसा
छपरा कचहरी और छपरा जंक्शन पर अक्सर ट्रैक पर करते हुए यात्री दिख जाते हैं. यात्रियों में जागरूकता का अभाव है. वहीं एक यात्री को ट्रैक पर करते देख दूसरे यात्री का भी मनोबल बढ़ जाता है. यदि समय रहते ट्रैक पर करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं शुरू की गयी और ट्रेन के शेड्यूल का एनाउंसमेंट सही ढंग से नहीं किया गया, तो कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
हालांकि छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है, जो यात्री ट्रैक पर करते नजर आते हैं उन पर नियम संगत कार्रवाई का भी प्रावधान है.
क्या कहते हैं आरपीएफ प्रभारी
समय-समय पर यात्रियों को जागरूक किया
जाता है. नियमों की अनदेखी कर ट्रैक पार करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है. इस संदर्भ में जो भी जरूरी प्रयास होगा किया जायेगा.
अनिरुद्ध राय, आरपीएफ प्रभारी, छपरा जंक्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement