छपरा (सदर) : गड़खा प्रखंड के अलोनी चंवर स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक शिक्षक की मौत डंपर चालक की लापरवाही से हो गयी. मृत शिक्षक सुनील कुमार भक्त (40 वर्ष) मढ़ौरा प्रखंड के सीताराम प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल में पदस्थापित थे.
Advertisement
डंपर ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, गयी जान
छपरा (सदर) : गड़खा प्रखंड के अलोनी चंवर स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक शिक्षक की मौत डंपर चालक की लापरवाही से हो गयी. मृत शिक्षक सुनील कुमार भक्त (40 वर्ष) मढ़ौरा प्रखंड के सीताराम प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल में पदस्थापित थे. वे मुफस्सिल थाने के नैनी के रहने वाले थे. छपरा-रेवा एनएच पर […]
वे मुफस्सिल थाने के नैनी के रहने वाले थे. छपरा-रेवा एनएच पर 10.20 बजे पूर्वाह्न घटना तब हुई, जब शिक्षक मोटरसाइकिल से विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बावजूद गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों व आने-जाने वाले राहगीरों के प्रयास से घायल शिक्षक को सदर अस्पताल छपरा में इलाज के लिए भेजा गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
सुनील कुमार भक्त की पदस्थापना सीताराम प्रोजेक्ट प्लस टू बालिका स्कूल में रसायन शास्त्र के शिक्षक के रूप में वर्ष 2010 में हुई थी. घटना की खबर घटनास्थल से लोगों द्वारा विद्यालय के प्रधान तथा परिजनों को दी गयी. इसके बाद मृत शिक्षक के गांव तथा विद्यालय में कोहराम मच गया. खबर पाकर एक ओर जहां विद्यालय के शिक्षक आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं परिजन भी गम के बीच पहुंचकर दहाड़ मारकर रोते दिखे. शिक्षक सुनील कुमार भक्त को दो पुत्र हैं.
उनकी उम्र क्रमश: 10 वर्ष तथा 6 वर्ष है. सदर अस्पताल परिसर में मां तथा पत्नी रोती-चीखती दिखीं. वहीं विद्यालय के शिक्षकों के अलावा घटनास्थल पर पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों के चेहरे पर भी मायूसी व आंखों से आंसू छलकते दिखे. बाद में चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पूरे दिन तक मृतक के घर पर करीबियों खासकर शिक्षकों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
वहीं, दूसरी तरफ प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार भक्त की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, रामप्रवेश राय, अरविंद कुमार सिंह, विद्या सागर विद्यार्थी, अमित सौरभ, जवाहर राय आदि ने एक ओर जहां शिक्षक दिवस को सरकार की नीतियों के कारण शिक्षकों के लिए काला दिवस करार दिया, वहीं सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रत्येक शिक्षक मृत शिक्षक के परिजनों को कम से कम एक हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement