अरवल : भाजपा जिला इकाई की संगठनात्मक चुनाव के लिए कार्यशाला का आयोजन संस्कृति भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सह जिला संगठन चुनाव प्रभारी अमृता भूषण एवं अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार उपस्थित हुए.
Advertisement
11 सितंबर से 30 नवंबर तक होगा भाजपा का संगठनात्मक चुनाव
अरवल : भाजपा जिला इकाई की संगठनात्मक चुनाव के लिए कार्यशाला का आयोजन संस्कृति भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सह जिला संगठन चुनाव प्रभारी अमृता भूषण एवं अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार उपस्थित हुए. संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम को […]
संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमृता भूषण ने कहा कि प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद अब जिले में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया की विधि पारदर्शी हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिले में सर्वप्रथम बूथ अध्यक्ष समिति चुनाव कार्य कराया जायेगा, इसके लिए दिशा निर्देश दिये गये.
11- 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्ष व कमेटी के गठन, 11 -31 अक्टूबर तक प्रखंड अध्यक्ष और कमेटी का गठन, 11 -30 नवंबर तक जिलाध्यक्ष जिला कमेटी का चुनाव कराने का निर्देश जारी किया गया. प्रदेश मंत्री ने जल्द ही प्रखंड के चुनाव अधिकारियों की घोषणा करने की बात कही.
साथ ही कार्यकर्ताओं को कहा कि चुनाव कार्य में पारदर्शिता का शत-प्रतिशत ध्यान रखा जायेगा. बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा, आनंद चंद्रवंशी, राम विनय शर्मा, राम सुंदर शर्मा ,नागेंद्र तिवारी धर्मेंद्र तिवारी, जयशंकर प्रसाद ,पीयूष कुमार, चंदन कुमार, रघु पंडित, मनोरमा गुप्ता, अभय गुप्ता आदि उपस्थित थे.
विरोधी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों के पासा बदलने को ले कसा तंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement