डकैती के मामले की जांच कर लौट रहे थे सभी पुलिसकर्मी
मढ़ौरा (सारण) : मढ़ौरा बाजार में बस स्टैंड के पास अपराधियों ने डकैती मामले की जांच कर लौट रही पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर मंगलवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बाजार में दहशत छा गया. दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे. फायरिंग की आवाज सुन लोग जहां-तहां सिमट गये. सूचना है कि अपराधियों ने 17 राउंड फायरिंग की. अचानक हुई फायरिंग से दहशत का माहौल कायम हो गया. इस घटना को लेकर चर्चा है कि अपराधियों ने आधुनिक हथियारों से गोलीबारी की है. स्थानीय लोगों को लगा कि अपराधियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हो रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी हथियारों के साथ स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी पुलिस की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे.
आरा की पीरौटा पंचायत के नागोपुर गांव के रहनेवाले थे दारोगा
पांच साल पहले इसुआपुर थानाध्यक्ष हुए थे शहीद
इसुआपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी भी पांच साल पहले बैंक डकैती की सूचना पर अपराधियों की घेराबंदी करते वक्त गोली के शिकार हो गये थे. घटना 22 दिसंबर, 2014 को दोपहर में श्याम कौड़िया स्टेट बैंक के पास घटी थी, जिसमें अपराधियों ने थानाध्यक्ष को निशाना बनाया था, जिसमें संजय कुमार तिवारी शहीद हो गये. इसके बाद मंगलवार को फिर घटना घटी. हाल के दिनों में शराब माफियाओं ने भी पुलिस पर कई बार हमला किया है.

